बनमनखी-बाबा धीमेश्वर धाम मंदिर पूर्णिया जिले से 36 किलोमीटर की दूरी पर बाबा धीमेश्वर धाम मंदिर बनमनखी मे स्थित है,यह आपरूपी शिवलिंग है।
शिवरात्री के आज चोथे दिन भी श्रद्धालु की भीड़ उमरी रही,कहा जाता है बनमनखी धार्मिक स्थलों से जुड़ा है, प्राचीन समय मे धर्मपुर नगरी से जाना जाता था|यह
मंदिर कोशी के बाबा धाम से भी जाना जाता है,यहाँ सावन और शिवरात्री के दिन श्रद्धालु की भीड़ देखने को मिलता है लोग दूर -दूर से बाबा धीमेश्वर धाम आते है, कहा जाता है जो भी श्रद्धालु आते है उनकी मनोकामना
- पूर्ण होता हैं| बाबा धीमेश्वर धाम मंदिर के पुजारी सदानंद जी ने अनुभवी आंखें सेबताया यह धार्मिक स्थल है यहां तपस्या करने पर हिरण कशयप को अमरता का वरदान प्राप्त हुआ था और यह शिवलिंग 100 वर्ष पूर्व खुदाई के समय शिवलिंग प्रकट हुई ,सावन मे श्रद्धालु यहां मनिहारी से जल भरकर आते हैं|और चढाते हैं। इस जगह से जुड़ी और भी कथाएं प्रचलित है।ःअनुभवी आंखें न्यूज के लिए गौरव गुप्ताकी रिपोर्ट।
loading...