बनमनखी(पूर्णियां) – अनुमंडल मुख्यालय स्थित पूर्णिया विश्वविद्यालय की एकमात्र अंगीभूत इकाई गोरे लाल मेहता महाविद्यालय में छात्रसंघ की बैठक बुलाई गई। बैठक में सभी विषयों की नियमित वर्ग संचालन, छात्र सहायता केंद्र, आरओ पेयजल व्यवस्था, साईकिल स्टैंड व्यवस्था, पुस्तकालय व्यवस्था, छात्र – छात्राओं के लिए अलग – अलग प्रसाधन, छात्रसंघ कोष का बैंक में खाता खुलवाने, परिसर की नियमित साफ – सफाई, स्नातकोत्तर की पढ़ाई प्रारंभ करने की मांग सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक अध्यक्षता कर रहे छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि कई ऐसे विषय हैं, जो काॅलेज में अव्यवस्थित है। इसके लिए मांगों ज्ञापन प्रधानाचार्य एवं कुलपति महोदय को समर्पित किया जायेगा। खासकर स्नातकोत्तर की पढ़ाई प्रारंभ करने की मांग कुलपति महोदय से किया जायेगा। इस मौके पर सचिव प्रीति कुमारी, कोषाध्यक्ष निशा कुमारी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अनिल कुमार एवं साजन कुमार मौजूद थे। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता

loading...