बनमनखी (पूर्णिया) – बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित दारोगा भर्ती परीक्षा मे दारोगा पद पर चयनित बनमनखी की लाडली ,शिक्षक पुत्री प्रीति प्रियदर्शिनी ने सफलता दर्ज कर न सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया वल्कि इस क्षेत्र की तमाम बेटियो के लिऐ प्रेरणास्तोत बनकर यह सिद्द कर दिया कि हम बेटियाॅ किसी से कम नही । उसके इस सफलता पर तमाम बनमनखी बासियो को गर्व है । बनमनखी नगर पंचायत के सोलह वार्ड की बासी प्रीति के पिता शंकर प्रसाद भगत एक शिक्षक है । माॅ मानू देवी गृहणी है । तीन भाई बहनो मे सबसे छोटी प्रीति के बड़े भाई बैक कर्मी एवं बड़ी बहन विवाहित जीवन व्यतीत कर रही है । प्रीति की प्रारम्भिक शिक्षा बाल भारती , माथ्यमिक शिक्षा सुमरित हाई स्कूल एवं उच्य शिक्षा आनंदी जानकी महिला महाविधालय एवं गोरे लाल मेहता महाविधालय सहित उच्यतर शिक्षा इन्दिरा गांधी मुक्त विश्वविधालय पटना से प्राप्त की । सम्प्रति प्रीति विभिन्न प्रतियोगिता प्ररीक्षा की तैयारी मे जुटी हुई है ।कई परीक्षाओ के परिणाम लंबित है ।
बचपन से ही मेघावी रही प्रीति के मन मे देशसेवा के साथ साथ न्याय के लिऐ भटक रहे गरीब असहाय, शोषित पीड़ित मानवता की सेवा करने का सत्संकल्प का जो मन मे पनप रहा था ,आज इस सेवा मे आने के बाद साकार होता दिख रहा है ।प्रीति ने दारोगा मे चयन का श्रेय अपनै माता पिता सहित बड़े बुजर्गो भाई बहन एवं तमाम शिक्षको एवं शुभचिन्तको को दिया है । प्रीति के दारोगा मे चयनित होने से बनमनखी बासियो मे खुशी का माहौल ब्याप्त है । आज भाजपाइयो का एक शिष्टमंडल इस खुशी के मोके पर प्रीति के आवास पर पहुॅचकर मिठाईया खिलाकर बनमनखी की इस बेटी को बधाई एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की ।बधाई देने बालो मे भाजपा लोक सभा सह प्रभारीभाजपा नेता रणजीत कुमार गुप्ता ,पूर्व जिला अध्यक्ष वीरनारायण गुप्ता, भाजपा वरिष्ट नेता रामचन्दर चौधरी, बार्ड अध्यक्ष चन्द्रकुवॅर सहित अनेक गण्यमाण्य लोग उपस्थित थे ।
बनमनखी की बेटी दरोगा पद पर हुई चयनित।
loading...