गया – समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह एवं
वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा के द्वारा संयुक्त रुप से ब्रीफिंग की गई आज और ब्रीफिंग करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बकरीद का पर्व गया जिले में शांतिपूर्ण मनाया जाता रहा है लेकिन प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने प्रतिनियुक्ति स्थल के क्षेत्र पर पैनी निगाह रखेंगे और कुर्बानी के उपरांत बांटे जाने वाले मांस को पारदर्शी पॉलिथीन में नहीं ले जाया जाए इस पर ध्यान रखने को कहा गया है वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहां की अगर कहीं से किसी प्रकार की विवाद की सूचना प्राप्त होती है तो उसे संबंधित थाने के पुलिस या प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी या पुलिस पदाधिकारी के द्वारा ही निराकरण किया जाएगा एवम किसी भी हालत में सामान्य व्यक्ति या स्थानीय आदमी को समस्या का निराकरण करने हेतु छूट नहीं दी जाएगी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि बकरीद के अगले दिन भोर में ३:००बजे से ही सभी पूजा स्थलों की साफ-सफाई का मुआयना कर लिया जाए साथ ही यह भी देख लिया जाए कि कोई भी आपत्तिजनक वस्तु तो आसपास नहीं है जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि बकरीद के उपरांत सभी पूजा स्थलों की साफ सफाई अच्छी तरह से कराई जाए और साफ सफाई के दौरान यह ऐहतियात बरती जाए की कहीं भी कुर्बानी की वस्तु फेंका हुआ न रहे और उन्होंने कहा कि कभी-कभी अफवाओं के द्वारा भी छोटी सी घटना को बड़ी घटना में तब्दील करने के प्रयास किए जाते हैं इस पर सावधानी बरतने की जरूरत है तथा इस पर पैनी नजर रखने की आवश्यकता है कहीं से भी किसी प्रकार की अफवाह की सूचना प्राप्त होते ही अफवाह फैलाने वाले की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है उल्लेखनीय है कि बकरीद के अवसर पर ३४१ स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति पुलिस बल के साथ की गई है और इस बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक,सभी पुलिस उपाधीक्षक,सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं गया जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta