झारखंड – अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत नागरिक मंच के सदस्यों ने चंदवा के शुक्र बाजार टाँड़
से पदयात्रा शुरू कर पूरे चंदवा शहर होते हुए मुख्यमंत्री के सभा स्थल तक पहुंचे और चंदवा में रेलवे ओवरब्रिज का शीघ्र निर्माण करने से संबंधित ज्ञापन मंच पर पहुंचकर देना चाहा जहां प्रशासन एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें मंच स्थल तक पहुंचने से रोका गया , कार्यक्रम का संचालन कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष के द्वारा ज्ञापन देने हेतु मंच पर पहुंचने से इंकार करने के बाद उक्त प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन को गेट के पास वॉलिंटियर के रूप में तैनात भारतीय जनता युवा मोर्चा के चंदवा प्रखंड अध्यक्ष लाल रोहित नाथ शाहदेव को सौंपा गया , जिन्होंने उक्त ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों से कही, ज्ञापन को मुख्यमंत्री ने मंच पर पढ़ा, सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है उक्त टोरी रेलमार्ग पर एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन के अलावा गुड्स ट्रेनों का परिचालन अनवरत होता रहता है तथा एन एच 99 पथ पर क्रॉसिंग होने के कारण इस रूट से बिहार के पटना ,छत्तीसगढ़, रांची ,हजारीबाग ,चतरा ,गुमला, मेदनीनगर ,लोहरदगा और लातेहार सहित कई जिलों के लिए प्रतिदिन चलने वाली हजारों छोटे बड़े वाहन प्रभावित हो रहे हैं जिससे टोरी रेलवे क्रॉसिंग 24 घंटा में 19- 20 घंटा बंद रहता है आधे घंटे पर 1 मिनट के लिए खुलने से चंदवा सहित आम जनता काफी त्रस्त है ।अब तक सैकड़ों लोगों की जानें जा चुकी हैं आए दिन कई दुर्घटनाएं हो रही है आधे आधे घंटे तक लोग जाम में फंसे रहते हैं। रोगियों की मौत क्रॉसिंग बंद में फंसकर हो जा रही है इस पर इमरजेंसी सेवा पेशेंट के लिए एंबुलेंस भी फंसी रहती है स्कूली विद्यार्थियों सहित लाखों व्यक्तियों का जीवन प्रतिदिन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, इसका नेतृत्व दीपू कुमार सिन्हा, अयुब खान, वामपंथी चिंतक नरेन्द्र कुमार चौबे ,सुरेन्द्र सिंह, सुरेश गंझु, रसीद मियां,बाबर खान ने संयुक्त रूप से किया, पदयात्रा में फहमीदा बीवी, आशा देवी, कशीरन बीवी, जैसवा बीवी, अजमेरुन बीवी, रुकेजा बीवी, ललन राम, सनीफ मियां, असरफ टेलर, सुरेन्द्र गंझु, रमजान साई चिस्ती, पचु गंझु, गुठल गंझु, सनीका मुंडा, दसवा परहैया, बैजनाथ ठाकुर, मनु उरांव, साहीद अंसारी, इंम्तियाज असारी सहित बड़ी संख्या में मंच के सदस्य शामिल थे।updated by gaurav gupta

loading...