कांडी(संवाददाता-विवेक चौबे) – थाना क्षेत्र के थाना के समीप मुख्य मार्ग पर मिस्रौलिया निवासी पूर्व शिक्षक- प्रभु नाथ दुबे जी ने नया मकान बनाकर छड़, सीमेंट का दुकान स्वंयं चलाते हैं। उनका कुछ कमरे खाली होने के वजह से फेरी वाले को किराये पर दिए थे ।
बताया जा रहा है कि फेरी वाले चैनपुर थाना के अंतर्गत से आते हैं ,जो कि कांडी क्षेत्र में अपना खुद का विजनेस प्लास्टिक के सामान जैसे कुर्सी, गमला इत्यादि का विक्री कर अपना गुजर वसर कर रहे थे, ओ भी हो गया जलकर खाक। बताया जाता है की घटना रात्रि तकरीबन दस बजे की है ।
कांडी पुलिस गस्ती में निकली हुई थी।उसी दौरान तेज धुंआ को देखकर ग्रिल के ताले तोड़कर आग बुझाने का काम किया। थाना प्रभारी-विजय कुमार सिंह जी का कहना है कि कांडी थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक घटना ना हो,इसके लिए हमलोग अथक प्रयास करते हैं।
फेरी वालों के कहने के अनुसार 160 कुर्सियां,हेलमेट,पहनने वाले कपड़े, गाड़ी का डुप्लीकेट पेपर सहित 80 हजार रुपए जलकर राख हो गया।
फेरी का काम करने वाले पिन्टू चौरसिया, मंटू चौरसिया, अनिल चौरसिया एवं कमलेश चौरसिया थे। updated by gaurav gupta