मझिआँव(अनुप कुमार सिंह) – प्रखंड प्रमुख कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख कविता देवी ने प्रखंड के प्रशासनिक पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ बैठक की बैठक के पश्चात प्रमुख ने प्रखंड प्रखंड क्षेत्र मे संचालित सभी विकास योजनाओं की बारी बारी से समीक्षा की उन्होंने कहा की सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है। संबंधित योजना के पदाधिकारी एवं कर्मचारी पूरी ईमानदारी के साथ बिकास योजनाओं को धरातल पर उतारें साथ ही कहा कि बनाए जाने वाला पीएम आवास में तेजी लाएं और समय सीमा के अंदर लाभुक के खाते में राशि हस्तांतरित करें वहीं उन्होंने मनरेगा योजनाओं को ठीक ढंग से मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि समय सीमा के अंदर जाति आय एवं आवासीय समेत ऑनलाइन से संबंधित सभी टेक्निकल कार्यों को निष्पादन करें अन्यथा दोषी ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पर कार्रवाई हेतु जिला उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत कराया जाएगा जबकि मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग ने सभी योजनाओं से संबंधित पंचायत सेवक रोजगार सेवक एवं कनीय अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि बिकास कार्य में कोताही नहीं बरते कहा कि अगर शिकायत मिली तो विभागीय कार्रवाई किया जाएगा । उन्होंने पूरी ईमानदारी एवं लगन के साथ कार्य करने को कहा इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदान के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए पंचायत स्तर पर प्रचार प्रसार करने की बात कही । वही मौके पर उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार सिंह को निर्देश देते हुए कहा की मानव की सेवा से बड़ा कोई धन नहीं है इसलिए अस्पताल के चिकित्सक मरीजों को उचित परामर्श दे और बेहतर इलाज करें जबकि बैठक में मुख्य रूप से वीडियो अमरेंन डांग, प्रखंड उप प्रमुख विनोद यादव, चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार सिंह, बीईईओ नंदकिशोर तिवारी, प्रधान लिपिक राजगृही राम, बिकास कुमार, जितेंद्र सिंह, अशर्फी राम, कुणाल गौरव, बिहारी राम, गणेश प्रसाद यादव, महिला प्रवेशिका राज कुमारी सिन्हा, समेत सीडीपीओ कार्यालय के सुपरवाइजर एवं थाना पुलिस के प्रशासनिक पदाधिकारी तथा ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...