चेरियाबरियारपुर(बेगूसराय) -राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत डॉ बी के राय स्मृति मेमोरियल हॉल में गुरुवार को पोषण मेला का आयोजन किया गया.जिसका विधिवत उद्घाटन अनुमंडलाधिकारी दुर्गेश कुमार एवंबीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.उक्त पोषण मेला में सरकार के विभिन्न विभाग के कर्मचारियों ने अपने-अपने स्टाल लगा कर पोषण के प्रति आम व अवाम में जागरूकता फैलाया.वहीं मेला में लगाए गए स्टाल को देखने के लिए सैकड़ों कि संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई.इस दौरान ख़ासकर महिलाओं ने लगाए गए स्टाल की सराहना की.वहीं मेला को मूर्तरूप देते हुए इसके सफल संचालन में सेविका,जीविका की दीदी एवं आशा कार्यकर्ताओं का योगदान सराहनीय दिखा.इस दौरान मेला में उपस्थित

नीति आयोग के डायरेक्टर डॉ राजेश कुमार,प्रेस्पा साहिन नीति आयोग,डॉ दिनेश जगदा,पिरामल फाउंडेशन के सुशील कुमार,गोपाल कुमार एवं
नीति आयोग के डायरेक्ट डॉ रंजेश कुमार ने सेविकाओं तथा आशा कार्यकर्ताओं से अतिकुपोषित बच्चों के देखभाल के बाबत विभिन्न जानकारियां प्राप्त की.तथा पोषण कार्य सुगमतापूर्वक करने के लिए विभिन्न टिप्स दिए.मंच संचालन सीडीपीओ स्वेता कुमारी के द्वारा किया गया.मौके पर प्रखंड प्रमुख विनीता नुतन,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कर्पूरी प्रसाद,जीविका के प्रखण्ड प्रबन्धक,स्वास्थ्य प्रबन्धक सत्यदर्शी कुमार,पीरामल फाउंडेशन के दीपक मिश्रा,केयर के राजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे|रिपोर्ट – गौरव गुप्ता बिहार, डेस्क अनुभवी न्यूज

loading...