पूर्णिया जिला के बायसी प्रखंड पंचायत वार्ड न० -4 के आंगनबाड़ी झज्जर अवस्था में पड़ा हुआ है बच्चो को पढ़ने एवं पढ़ाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है , इस आंगनबाड़ी में न ही को सामान रखने की जगह है न ही अन्य कोई सुविधा झज्जर अवस्था में पड़ा ये केंद्र अपनी बदहाली पर रो रहा है ,  वही आरोप है की 2014में पंचायत के मुखिया ने सात लाख रूपए उठा लिए थे पर अभी तक इस आंगनबाड़ी की मरम्मत नहीं करवा पाए वही आंगनबाड़ी के मुख्य सेविका से पूछताछ पर उन्होने बताया की कुछ ही दिनों में काम शुरू हो जायेगा आखिर सवाल ये उठता है की आखिर क्यों सरकार के द्वारा चुने गए न्यूमाईंदे इस तरह के काम करते है जो एक गंभीर मुद्दा है ! इस दौरान अगर ये मामला ईसिस तरह चलता रहा तो हमारा भविष्य  अंधकार में जाता रेहगा ! अनुभवी आँखें न्यूज़ के लिए गौरव गुप्ता की रिपोर्ट 

loading...