पुल बचाओ संघर्ष समिति का किया गया गठन
संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा):पुल नही तो वोट नही के संकल्प के साथ कांडी प्रखंड के सैकड़ो लोगों ने रविवार को प्रखंड मुख्यालय पर एक अहम बैठक किया. प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पिंकू पांडेय की अध्यक्षता में लोगों ने श्रीनगर व पंडूका के बीच सोन नदी पर पुल निर्माण की तत्काल शुरुआत किए जाने की मांग को लेकर कमिटी का निर्माण किया गया.जिसमें सूर्यदेव सिंह को संरक्षक,अरुण कुमार सिंह को अध्यक्ष,राजमणी तिवारी को सचिव व अशोक प्रसाद को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया.प्रखंड क्षेत्र के हरिहरपुर,रपुरा,बत्तो,डुमरसोता,मझिगावां, श्रीनगर, दारीदह,सड़की,शिवरी,चंद्रपुरा,सोनपुरा,बरवाडीह,सहित दर्जनों गांवों के सैकड़ो लोगों ने एक स्वर से कहा कि *”पुल नही तो वोट नहीं”*. सभी ने कहा कि पहली बार इस क्षेत्र का विकास बोलने वाला था.किन्तु राजनीतिक षडयंत्र की वजह से यह प्रोजेक्ट अधर में लटक गया.
सूर्यदेव सिंह ने कहा कि हरहाल में हमारा प्रोजेक्ट हमें हीं मिलना चाहिए. राजमनी तिवारी ने कहा कि बचरु साव का सपना साकार करना हमारा कर्तव्य हैं.विनोद प्रसाद ने कहा कि उलगुलान की शुरुआत हो चुका है. अब यह आंदोलन मंजिल पाकर ही खत्म होगा. मौके पर सोन नदी पुल बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने आंदोलन को अंजाम तक पहुंचने के लिए 51000 रुपए देने की घोषणा की.
मौके पर मुखिया मीना देवी, कृष्णा दास, योगेन्द्र राम, रामाकांत मेहता, श्रवण मेहता,आबीद खलिफा,सुनिल कुमार,जगदीश यादव,नूर मोहम्मद, मोती राम,बच्चा राम,सुरेश प्रसाद सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे। updated by gaurav gupta