गया – आगामी पितृपक्ष मेला २०१८ के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा ने सीताकुंड,पिता महेश्वर, रामशिला एवं प्रेतशिला का भ्रमण कर किये जा रहे कार्य का निरीक्षण किया और सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने सीता कुंड में जितने भी पेवर ब्लॉक टूटे हुए हैं एलईओ को निर्देश दिया कि ३ दिनों में उसकी मरम्मती कराएं और नगर निगम को निर्देश दिया गया की पानी टंकी की साफ-सफाई एवं टंकी की मरम्मती कराना सुनिश्चित करें, सीता कुंड से नदी में जाने के सीढ़ियों पर रेलिंग लगाने का निर्देश दिया एवमबिजली विभाग को लाइट की मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया है संवाद सदन समिति के सदस्य मणिलाल बारिक को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द दीवारों एवं मंदिरों को रंग-रोगन एवं पेंटिंग कराएं और पर्यटन विभाग द्वारा अर्धनिर्मित यात्री सेड,शौचालय,चेंजिंग रूम, प्याऊ को देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की एवं निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लाएं वरना उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिया कि सीता कुंड में जो अतिक्रमण कर दुकान लगाई गई हैं उन्हें जल्द से जल्द हटवाने का निर्देश दिया गया है इसके उपरांत जिलाधिकारी ने पिता महेश्वर का निरीक्षण किया इस निरीक्षण के क्रम में उत्तर मानस कुंड शीतला भीतर में अनाधिकृत रूप से जो छत की ढलाई की गई है उस व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया और जिलाधिकारी के पूर्व में कहे जाने के बावजूद उसने छत की ढलाई को नहीं तोड़ा था उन्होंने उत्तर मानस कुंड के चारों तरफ पेंटिंग करने का निर्देश दिया एवम उन्होंने नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिया कि एडिशनल लेबर को लेकर स्पेशल अभियान चलाकर नदी की साफ सफाई कराएं और इसके उपरांत जिलाधिकारी ने रामशिला का निरीक्षण किया, रामशिला तालाब की पेंटिंग करवाने का निर्देश दिया गया और इसके उपरांत जिलाधिकारी ने प्रेतशिला का निरीक्षण किया और वहाँ के तलाब की साफ सफाई करवाने का निर्देश दिया एवं चापाकल की मरम्मती,शौचालय की मरम्मती एवं लाइटों की मरम्मती कराने का भी निर्देश दिया और इस अवसर पर सभी संबंधित पदाधिकारी साथ मे थे। धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...