गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – पितृपक्ष मेला का फीडबैक लेने के लिए जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा के संयुक्त अध्यक्षता में संवास सदन में बैठक आयोजित की गयी है बैठक मे सभी जोनल दंडाधिकारियों से उनके क्षेत्र का फीडबैक लिया गया है बैठक में बताया गया कि कल पुर्वाह्न ८:३० बजे देवघाट पर राजस्व पर्षद के अपर सदस्य श्री के0के0पाठक व उनके भाई है जो भाभा रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिक हैं पिंडदान करेंगे।वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया गया कि ऐसा लगता है एक संगठित गिरोह द्वारा ७-८ साल की बच्चियों से चोरी करवाई जा रही है क्योंकि दो दिन ऐसी २-३ बच्चियां पकड़ी गयी हैं उन्होंने सभी दंडाधिकारियों को इस पर नज़र रखने को कहा और मगध मेडिकल के समीप ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाने एवं घुघरी टाड़ से लगायी जा रही बड़ी वॉल्वो बसों को हटवा कर केंदुई पार्किंग स्थल पर लगवाने का निदेश दिया गया है फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि आज टेकरी रोड में चार दुकानों की जांच की गयी है उनके खोया को जब्त किया गया है लेकिन अन्य दुकाने स्वतः बंद हो गयी,जिलाधिकारी ने सड़कों पर 250 वाट का एल ई डी बल्ब लगवाने के निदेश नगर आयुक्त ईश्वर चंद्र वर्मा को दिया।बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सिन्हा,नगर आयुक्त ईश्वर चंद्र शर्मा,अपर समाहर्त्ता श्री राजकुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी,अनुमंडल पदाधिकारी श्री सूरज प्रसाद सिन्हा सहित तमाम संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...