पूर्णियां(संवावदाता रोशन कुमार) – जन अधिकार छात्र परिषद के छात्र नेता सुमित झा बाबा ने कहा है। सिमांचल के छात्रों के साथ जो सोतेलापन व्यवहार करके भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी पार्ट वन पार्ट 2 के रिजल्ट में जो गड़बड़ी किया है इसके लिए उन्होंने भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी के वीसी से बात करके उन्हें बताया कि सीमांचल के छात्र-छात्राएं का रिजल्ट बहुत ही खराब आया है इसका जिम्मेदार बीएनएमयू है बहुत सारे ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जो दो-तीन बार से प्रमोटेड होते आ रहे है
कई छात्र-छात्राएं अपने अंक से संतुष्ट नहीं हैं ऑनर्स पेपर में किसी को 6 अंक तो किसी को 7 अंक मिले हैं तो किसी को सब्सिडरी पेपर में 10 अंक 12 अंक देकर प्रमोटेड कर फेल करने का काम किया है बहुत सारे ऐसे कॉलेज हैं जिस का रिजल्ट अभी तक नहीं दिखा रहा छात्र-छात्राएं परेशान हैं इस पर भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी के वी सी ने बताया कि जो जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है या जिन्हें लगता है कि उन्हें कम नंबर आया है या जो प्रमोटेड हुए हैं उन्हें 2 दिन का मौका दिया जा रहा है 2 जनवरी से 4 जनवरी के बीच वह अपना अपना कॉलेज जाकर चैलेंज कर दें उन्हें यूनिवर्सिटी जाने का कोई जरूरी नहीं है कॉलेज के पदाधिकारी द्वारा कॉलेज से सारा पेपर लेकर यूनिवर्सिटी जाया जाएगा जहां पर 4 जनवरी से 6 जनवरी के बीच कैंप लगाकर फिर से चेक किया जाएगा और जो जो कॉलेज का रिजल्ट नहीं दिखा रहा है वह 4 से 5 दिन के अंदर रिजल्ट आ जाएगा इस पर छात्र नेता सुमित झा बाबा ने कहा जल्द से जल्द पूर्णियां प्रमंडल के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट जारी करें।
पार्ट वन पार्ट 2 के रिजल्ट से जो संतुष्ट नहीं है वह अपने कॉलेज को दे आवेदन कैंप लगाकर किया जाएगा उसका निदान : सुमित झा बाबा
loading...