चकराता। उत्तराखंड के सहिया में पहाड़ी क्षेत्र के लोगों ने कुल देवताओं को पूजा प्रतिष्ठा कर खुशहाली का पर्व का आयोजन संपन्न किया।
माग्टी स्थित शिलगुर देवताकी जगराता की आयोजन किया गया।

सूत्रों के मुताबिक गांव के सभी लोग अपने अपने कुलदेवता की पूजा अर्चना कर खुशहाली का पर्व का आयोजन करते हैं।

शिलगुर देवताकी पूजा की जाती है। कहते हैं वे इनकी सारी मनोकामना पूर्ण करती है। ःअनुभवी आंखें न्यूज के लिए संजय वर्मा की रिपोर्ट ।

loading...