कांडी(संवाददता-विवेक चौबे) -थाना क्षेत्र के पतीला गांव में गुरुवार की सुबह 10 बजे लगभग एक दर्जन लोगों ने सूकर महरा का घर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया । पीड़ित के द्वारा थाना में दिए गए लिखित आवेदन के अनुसार पतीला गांव निवासी- सरयु राम, नकुल राम, प्रवेश राम, प्रभू तांतो,रामदेव पासवान सहित लगभग एक दर्जन लोगों ने गैंता,कुदाल,सबल व लाठी लेकर घटना स्थल पर पहुंच कर घर में उपस्थित महिला के साथ गाली- ग्लौज करते हुए मारपीट करने लगे व पूरे घर को ध्वस्त कर दिया। आवेदन के अनुसार घर के अंदर रखा बक्सा से नकद बीस हजार रुपए व सभी जेवर निकाल लिया गया।साथ ही घर के कई सामान घर के मलवे में दब कर पूरी तरह बर्बाद हो गया। घर के मुखिया- सुकर महरा ने बताया कि जासो देवी पति-रुपदेव सिंह से खाता-160,प्लौट-370 में से तीन जून 1992 को सात डिस्मील भूमि की खरीद की। दूसरे पक्ष सरयु प्रसाद का कहना है कि जिस व्यक्ति से रजमनियां देवी पति- सुकर महरा ने भूमि खरीद की है,उक्त भूमि का खाता 17 मई 1982 को ही बंद हो गया है , तो फिर किस नियम के तहत उक्त भूमि का रजिस्ट्री हुआ , जबकि सरयु प्रसाद पिता- मुरत राम ने उसी प्लौट के साढ़े तीन डिस्मील भूमि को तीसरा पक्ष गफुर मियां पिता- बुला मियां से 17जनवरी 2002 को खरीद किया है।
सरयु प्रसाद व सुकर महरा के बीच का भूमि विवाद 2009 ई. में न्यायालय पहुंचा , जहां दो माह पूर्व मुंसफ कोर्ट ने सरयु प्रसाद के पक्ष में फैसला सुनाया। इसकी सूचना मिलते हीं मुनसफ कोर्ट के दिए गये फैसले के खिलाफ सुकर महरा ने गुरुवार को गढ़वा जिला न्यायालय में अपील दायर की है
इस संबंध में कांडी थाना प्रभारी- विजय कुमार सिंह ने कहा कि सुकर महरा से मिले आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है , जांचोपरांत कारवाई की जाएगी। updated by gaurav gupta
पतीला निवासी-सुकर महरा ने ‘गाली-गलौज’ के साथ गृह ध्वस्त करने का लिखित आवेदन थाना में दिया
loading...