पूर्णियां(संवावदाता प्रफुल्ल सिंह) – आज सहयोग स्वास्थ्य एवं सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वाधान में सुखासन कोठी ग्राम के स्वर्गीय कमली प्रसाद सिंह के बगीचा प्रांगण में नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं शिक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य लोगों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता फैलाना और रोगों को दूर भगाने हेतु क्या क्या परहेज बरतनी चाहिए साथ ही शिक्षा के प्रति पिछड़े बच्चों को जोड़ने हेतु जागरूक कर उसे सरकारी योजनाओं का लाभ लेना इस विषय पर चर्चा करने के साथ संस्थान के अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह द्वारा उपस्थित रोगियों का इलाज किया गया साथ ही उसे निशुल्क होम्योपैथिक दवा भी दिया गया और होम्योपैथ के लाभ के बारे में उन्होंने बताया डॉक्टर अजीत ने बताया कि अगर हम स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें सावधान रहें पीने के पानी के प्रति सजग रहें नाखून की सफाई नियमित करें और खाने में कम से कम तेल मसाले का प्रयोग करें अधिक से अधिक रेशेदार पदार्थ का सेवन करें शरीर में पानी की कमी को दूर करने के लिए कम से कम रोज 4 से 5 लीटर पानी नियमित पिए और समय-समय पर अपने शरीर के मुख्य जांच मधुमेह ब्लड प्रेशर की जांच कराते रहें तो आप निरोग जीवन जी सकते हैं लोगों को नियमित सुबह-सुबह टहलने की आदत डालनी चाहिए शारीरिक श्रम करनी चाहिए जिससे कि शरीर की सही स्थिति बनी रहती है ठंड से बचने हेतु अभी सतर्क रहनी चाहिए और धूप निकलने पर शरीर को धूप लगने देनी चाहिए संस्थान के इस कार्यक्रम में घुटना दर्द कमर दर्द गर्दन दर्द गैस्टिक सर्दी जुकाम खांसी कमजोरी से संबंधित सैकड़ो रोगियों का निशुल्क इलाज किया गया साथ ही उसे दबा भी दिया गया और अत्यधिक बीमार रोगी को निकट के अस्पताल में निशुल्क जांच की सलाह दी गई ताकि सही तरीके से उसको इलाज हो इस वहीं शिक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए संस्थान के अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह के द्वारा गरीब बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री बांटा गया और उसे पढ़ने के प्रति जागरूक किया गया और अभिभावकों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में नियमित भेजने की सलाह दिया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को धूम्रपान से दूर नशीली पदार्थों का सेवन नहीं करने का सलाह दिया गया इस अवसर पर रमेश कुमार गोस्वामी संस्थान सचिव विकास रंजन संस्थान के सदस्य प्रीतम कुमार आस्था सतीश कुमार संजीवनी अभिनंदन शर्मा राहुल कुमार शर्मा का सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा इन के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सफल हुआ। updated by gaurav gupta

loading...