गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – लोक सभा आम निर्वाचन 2019 की तैयारी अब जोर पकड़ने लगी है जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के पदाधिकारियों को अपने अपने को कोषांगों को सक्रिय करते हुए प्रतिदिन कोषांग के कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि अभी भी कोषांगों के पदाधिकारियों में सक्रियता नहीं दिख रही हैं और उन्होंने कहा कि कार्मिक कोषांग के द्वारा अभी तक सभी कर्मियों के नाम की प्रविष्टि नहीं की गई है कार्मिक कोषांग के पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी की चिकित्सा क्षेत्र से पदाधिकारियों कर्मियों का नाम अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो आदेश का अनुपालन नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध अब कार्रवाई की जाए और उन्होंने आईटी सेल को एक्टिवेट करने हेतु आईटी मैनेजर को निर्देश दिया तथा गूगल डॉट से भी प्रतिदिन फोटो अपलोड कराने का निर्देश दिया और उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को भीभीपीएट और ईवीएम मशीन उपलब्ध कराया गया है लेकिन अभी भी लोगों की भागीदारी बहुत कम हुई है उन्होंने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को एक स्थान निर्धारित कर वहाँ भीभीपीएट और ईवीएम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को एकत्रित कर इसका प्रदर्शन करवाने का निर्देश दिया और इसके लिए कलस्टर में स्थल का चयन करने का सुझाव दिया है उन्होंने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी सभी मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित करवा लेने का निर्देश दिया।इस बैठक में उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी,जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक संतोष कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बड़ाईक, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम कृष्ण मोहन प्रसाद सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे। updated by gaurav gupta