गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में सामाहरणालय सभा कक्ष में लोक सभा आम निर्वाचन 2019 की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की गयी और समीक्षा क्रम में पाया गया कि अभी तक कार्मिक कोषांग द्वारा कर्मियों के डाटा एंट्री का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अजमल ने बताया कि कई संस्थाओं/विभागों द्वारा अभी तक अपने कर्मियों के नाम नहीं उपलब्ध कराए गए हैं जबकि कई संस्थाओं ने अपने सभी कर्मियों का नाम का डाटा उपलब्ध नहीं कराया है जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उन सभी संस्थाओं के कार्यालय प्रधान तथा निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के साथ पूर्वाहन 9:30 बजे समाहरणालय सभाकक्ष में एक बैठक आयोजित करवाने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी कार्मिक कोषांग को दियाऔर उन्होंने कहा कि अगर कल बैठक में संबंधित संस्था/विभाग अपने सभी कर्मियों का डाटा उपलब्ध नहीं कराते हैं तो इसके उपरांत उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई जाए और गौरतलब है कि विगत चुनाव में लगभग 29000 कर्मियों का डेटाबेस तैयार किया गया था जबकि अभी तक लगभग 26000 कर्मियों का डेटाबेस तैयार किया गया है कर्मियों की सूची नहीं भेजने वालों में रेलवे,पावर ग्रिड,ओटीए, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के साथ-साथ 40 अन्य विभाग/ संस्थान शामिल हैं इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अन्य कोषांगों की समीक्षा की तथा डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट प्लान का अवलोकन किया और उन्होंने सभी कोषांग के नोडल एवं वरीय पदाधिकारी को अपने अपने कोषांग के कार्य पूरी संवेदनशीलता से निष्पादित करने का निर्देश दिया।इस बैठक में विकास आयुक्त किशोरी चौधरी,अपर समाहर्ता सह जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम कृष्ण मोहन प्रसाद, अपर समाहर्त्ता विभागीय जांच मोहम्मद बलागुद्दीन,जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक संतोष कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बड़इक,जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सुनील कुमार सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...