कांडी(झारखंड) – प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत राणाडीह पंचायत के कृष्णा दास मुखिया ने जानकारी देते हुए कहा कि रणाडीह गांव
की सेविका-प्रेमशीला देवी अपने निजी भवन में आंगनबाड़ी केंद्र चलाया करतीं थीं। चुकी केंद्र चलाने के लिए कोई आंगनबाड़ी भवन का निर्माण नहीं हुआ था। साथ ही कृष्णा दास ने कहा कि अब केंद्र चलाने के लिए भवन का निर्माण हो चुका है। कृष्णादास की उपस्थिति में नव निर्मित भवन में निजी घर पर चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र को स्थानांतरित किया गया। सेविका-प्रेम शिला देवी,सहायिका पुष्पा देवी व अन्य ग्रामीण महिलाओं के समक्ष कुल 33 बच्चे के साथ आंगनबाड़ी भवन में प्रवेश कराया गया। मौके पर-पुष्पा देवी किस्मतिया देवी,चंद्रावती देवी,शिवकुमारी देवी,धर्मशीला देवी,मीना देवी,मुन्ना देवी,निशा देवी,सुष्मा देवी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। संवाददाता-विवेक चौबे, updated by gaurav gupta