मप्र ,नरबर। ऐतिहासिक नगरी नरबर में जैन धर्म केे 24वें तीर्थकंर भगवान महावीर की जयंती अतिउत्साह के साथ मनाई गई। उक्त मौके पर ऐतिहासिक दुर्ग स्थित अतिशय क्षेेत्र उरवाह किला नरबर, दिगम्बर बडा जैन मंदिर, जैन चैत्यालय महावीरपुरा छोटा जैन मंदिर, नवोदित जैन तीर्थ नवीन बसस्टेेण्ड पर समुदायजनोें द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर जन कल्याण की दुआऐं की गई। उक्त मौकेे पर छोटा जैन मंदिर से महावीर स्वामी का विमान चल समारोह नगर के मुख्य मार्गो से होेकर निकाला गया समारोह के दौरान समाजसेवीयों द्वारा लोगो का स्थान स्थान पर स्वागत शीतलजल एवं शीतल पेेय से स्वागत किया गया। उक्त मौकेे पर छोटा जैन मंदिर परिषर में प्रसिद्व जैन संत सुब्रत सागर जी महाराज के प्रवचनों के माध्यम से लोगो ने भगवान महावीर के आदर्शो पर चलकर समाज सेवा एवं राष्ट्रीय सेवा का संकल्प लिया उक्त मौके सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। मप्र से अनुभवी आँखें न्यूज़ के लिए नवल किशोर की रिपोर्र्ट