गया – समाहरणालय सभा कक्ष में प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग श्री चैतन्य प्रसाद,नगर आयुक्त,नगर निगम,गया, उपमहापौर, महापौर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे बैठक में सर्वप्रथम कांट्रेक्टर की कार्यशैली के बारे में जानकारी ली,पता चला कोई भी कांट्रेक्टर अपने निर्धारित समय के अनुसार कार्य नहीं कर रहा है जिस पर प्रधान सचिव द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को फटकार लगायी गयी एवं सभी को निर्देश दिया गया कि किसी भी कार्य को करने से पहले उसका एक टाइम लाइन बनाना होगा जिसमें कौन कार्य किस दिन होगा यह उसमें अंकित होना चाहिए एवं यदि उस निर्धारित समय पर संबंधित कार्य पूर्ण नहीं होता है तो संबंधित कांट्रेक्टर को नोटिस देते हुए लंबित समय का राशि कटौती कर उन्हें दे,नहीं तो कारवाई की जाएगी एवम प्रधान सचिव द्वारा निर्देश दिया गया कि उडको दो दिनों के अंदर कार्यों का पूर्ण टाइमलाईन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और उडको द्वारा बताया गया कि डीएससी से कार्यों का ड्राइंग उपलब्ध कराने में विलंब हो रहा है इसी कारण कार्य बाधित है इस पर प्रधान सचिव ने डीएससी को एक नोटिस भेजने का निर्देश दिया यदि इसके उपरांत भी विलंब होती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी और उन्होंने उडको को एक १ सप्ताह के अंदर टाइमलाइन बना कर जिलाधिकारी,आयुक्त मगध प्रमंडल एवं नगर आयुक्त नगर निगम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे और प्रधान सचिव ने सीताकुंड एवं पिता महेश्वर में हो रहे कार्यों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया साथ ही सीडब्लुपीडी को निर्देश दिया गया कि जहां भी मंदिरों में जल आपूर्ति पूर्व स्थापित हैं उसे जांच कर करें एवं आवश्यकतानुसार उसे यथाशीघ्र बदला जाए एवं जहां पेयजल की व्यवस्था नहीं है वहां नया बोरिंग करें एवं पानी निकासी का भी व्यवस्था किया जाए कहा,प्रधान सचिव ने नगर आयुक्त नगर निगम गया को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं की प्रगति का प्रतिवेदन हर सप्ताह उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग श्री चैतन्य प्रसाद तथा आयुक्त मगध प्रमंडल सुश्री टीएन बिंदेश्वरी,जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ विष्णुपद मंदिर, देव घाट,श्मशान घाट, मनसरवा नाला,तुलसी उद्यान का भ्रमण कर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है सर्वप्रथम विष्णुपद मंदिर के सामने बन रहे यात्री शेड की ढलाई २४ घंटे मजदूर को लगाकर ७ दिनों के अंदर ढलाई करवाने का निर्देश दिया आयुक्त महोदय ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि इसके लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाए जो कार्य की प्रगति को देखेंगे और अवगत कराते रहेंगे और हृदय योजना के तहत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्य की अंतिम तिथि अक्टूबर २०१८ निर्धारित है आयुक्त महोदय ने कहा कि यदि अक्टूबर २०१८ तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया जाता है, तो संबंधित संवेदक का भुगतान रोक दिया जाएगा और देवघाट पर प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग श्री चैतन्य प्रसाद ने नगर आयुक्त को रास्ते में पड़ने वाले दीवारों की रंगाई पुताई कराने का निर्देश दिया साथ ही आसपास के कचरे को कबाड़ को उठाने का निर्देश दिया ताकि या स्थल सांप और चौराहा दिखाई दे और देवघाट पर बन रहे यात्री शेड की ढलाई अति शीघ्र करवाने तथा राजस्थान से पत्थर मंगवा कर अति शीघ्र लगवाने का निर्देश प्रधान सचिव ने हृदय योजना के संवेदक को दिया है उन्होंने कहा कि रात्रि पाली में चलने वाले कार्यों का फोटोग्राफ्स वार्टस ऐप पर उन्हें प्रतिदिन भेजा जाए मुझे,उन्होंने कहा कि मेला परिसर में घूमने वाले आवारा पशुओं के मालिक से अब १००० के बजाय रुपया ५००० जुर्माना के रूप में वसूला जाए और देवघाट पर मिट्टी एवं गोबर के पहाड़नुमा आकृति पर नगर आयुक्त को जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी से मिलकर सीढीनुमा आकार बनाकर उस पर पौधारोपण करवाने का निर्देश दिया गया एवम उन्होंने देवघाट के किनारे फल्गु नदी में पड़े हुए ईट,पत्थर एवं अन्य अवशिष्ट पदार्थ पदार्थों को अभियान चलाकर २४ घंटे कार्य करा कर उसे हटवाने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया और श्मशान घाट से तुलसी उद्यान की ओर जाने वाली सड़क पर बह रहे नाले पर निर्माण करवाने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया है तुलसी उद्यान के भ्रमण के दौरान आयुक्त महोदय ने गंदगी फैलाने वाले पर रुपया ५०० का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया साथ ही प्रधान सचिव नगर विकास विभाग ने कहा कि तुलसी उद्यान के मेंटेनेंस के लिए यहां आने वाले पर्यटकों से शुल्क ली जाए ताकि इसका मेंटेनेंस हो सके और वैतरणी तालाब के भ्रमण के दौरान प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग ने संबंधित संवेदक को ६ सितंबर तक लाल पत्थर लगवाने का निर्देश दिया गया है उन्होंने कहा कि यदि ६ सितंबर तक कार्य संपन्न नहीं कराया गया तो संबंधित संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta