मऊरानीपुर(झाँसी) – नगर की सडकें है अतिक्रमण के जाल मेंअधिकारी बने हुये है उदासीन स्थिति में(सौरभ भार्गव सम्वाद्दाता मऊरानीपुर)मऊरानीपुर (झाँसी) जब नगर के लोगों को बीमारियों के चलते अस्पतालों की शरण लेनी होती है। तब इस प्रकार की जाम की स्थिति भी लोगों को सामने दिखने लगती है। इसी के साथ नगर में प्राईवेट अस्पतालों के साथ बैंकों एवं पार्क के बाहर भी सैकडों की संख्या में वाहनों को देखा जा सकता है। जो बीच सडक पर उल्टे सीधे खडे रहते है। जिनके पार्किग के लिये जगह ही नही है। प्राईवेट अस्पतालों में नारायण टाकीज के पास बनी अस्पताल, बिलैया चौराहे पर बनी अस्पताल एवं बस स्टैण्ड पर बनी अस्पतालों के बाहर काफी संख्या में जाम देखने को मिल रहा है जिस पर प्रशासनिक अधिकारी की नजर नही पड रही है। इस प्रकार की स्थिति से उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है। जाम के झाम से जूझते नगरवासियों ने अफसरों को अवगत कराया था। जिस पर पूर्व में भी अधिकारियों द्धारा अतिक्रमण हटवाया गया था। जिस पर प्रशासन कई माह तक अभियान चलाता रहा। लेकिन अतिक्रमण वासियों ने फिर अतिक्रमण पुनः पहले की तरह अपनी – अपनी दुकानों के साथ प्राईवेट अस्पताल में प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टरों ने सर्वोधिक बढा लिया है। जिससे पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पडता है। पूर्व में हटे अतिक्रमण में कुछ स्थानों पर तो हटवा दिया गया था । लेकिन कुछ स्थानों को छोड भी दिया गया था । जाम का मुख्य लगने का कारण बैंको ंके बाहर बाईकों का खडा रहना और बैंको के पार्किग न होना यह मुख्य रुप से चिन्ता का विषय बना हुआ है। वही मऊरानीपुर में एक सुन्दरीकरण महावीर पार्क भी बनाया गया है । जहाँ पर सैंकडों की संख्या में लोग घूमने और टहलने जाते है इसी के चलते वहाँ भी यह दयनीय स्थिति देखने को मिलती है। कि सैकडों की संख्या में बाईक भी खडी रहती है। जिससे राहगीरों को पैदल तक चलने में सोचना पडता है । कि हम पैदल किनारे जा रहे कोई हमें पीछे से गाडी न मार दे । क्योंकि गाडियों के कारण पैदल तक चलना भी नामुमकिन होता जा रहा है। नगर का अतिक्रमण फिर अपने पैर पसार चुका है जिसमें बिलैया चौराहे से लेकर अम्बेडकर तिराहा एवं गरौठा चौराहा तक की रास्ता पर जाम की स्थिति पूर्व की भाँति फिर दिखने लगी है। वही नगर पालिका से बडाबाजार तक भी जोरदार जाम की स्थिति देखी जा रही है। जो दबंगों की दबंगी की आड में आम आदमी भी सडकों पर अपना कब्जा जमाये हुये देखे जा रहे है। जिसमें गुमटियाँ सर्वोधिक मात्रा में देखी जा रही है जो अपने डिब्बों पर सामान रखते हुये सडक पर भी अपना सामान रखे देखने को मिल रही है। वही पुलिस प्रशासन भी काफी बार इन पर अपनी सख्ती कर चुका है लेकिन इनमें कुछ लोगों पर राजनैतिक लोगों के हाथ होने से पुलिस विभाग कुछ दिनों पहले हटाये गये अतिक्रमण में कुछ लोगों को अछूता छोडकर अतिक्रमण अभियान चलाया गया था। जिससे दबंगों के हौसले बुलन्द स्थिति पकड चुके है। और नगर की सडकें बनी है अतिक्रमण का शिकार । जबकि नगर में जनहित के अधिकारी उपजिलाधिकारी , तहसीलदार, नायब तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी , कोतवाली प्रभारी जैसे अफसर होने के बाद भी मऊरानीपुर की स्थिति अत्यधिक खराब स्थिति में देखी जा रही है। नगर के लोगों ने जिला स्तर के अधिकारियों से इस अतिक्रमण गहरी समस्या को पुनः अभियान चलाकर हटाये जाने की माँग की है। नगर के लोगों ने जिला स्तर के अधिकारियों से इस अतिक्रमण गहरी समस्या को पुनः अभियान चलाकर हटाये जाने की माँग की है। इसी के साथ उच्चाधिकारियों को इससे अवगत कराया गया। इस

loading...