मऊरानीपुर (झाँसी)- वाल्मीकि समाज द्वारा भगवान वाल्मीकि के मन्दिर में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि हेमन्त सेठ (जिला पंचायत सदस्य) रहे। जिसमें विशाल भण्डारे के आयोजन के पूर्व मुख्य अतिथि के द्वारा भगवान को टीका एवं माला पहनायी गयी। इसी के चलते वाल्मीकि समाज ने मुख्य अतिथि का टीका, पगडी पहनाकर एवं श्रीफल और शॉल भेंट करते हुये विशाल गजरा पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इसी के चलते मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें व हमारे परिवार को नगर मऊरानीपुर वासियों का काफी प्यार, स्नेह और सहयोग मिलता आ रहा है और आगे भी मिलेगा। नगर मऊरानीपुर की जनता का हम लोगों को जो आशीर्वाद है उसके लिये हम लोग सदैव तत्पर मऊरानीपुर के हर व्यक्ति के लिये खडे है और खडे रहेगें। मऊरानीपुर की जनता हमारे एक परिवार की भाँति है। उसे हम अपना एक परिवार मानते है और मानेगें। जनता की समस्या, मेरी एक समस्या है । मै और मेरा परिवार जनता के लिये 24 घण्टे तत्पर था और तत्पर रहेगा। इसी के चलते वाल्मीकि समाज की भी काफी तारीफ की। कि जो इन लोगों ने आज विशाल भण्डारे का आयोजन किया। और आगे भी नगर में ऐसे धार्मिक कार्यक्रम होते रहना चाहिये। जिससे नगर में धार्मिकता एवं एकता का अंग बना रहे। इस मौके पर अभिष्ेक सेठ, मुस्तफा खान आदि दर्जनों लोग मुख्य अतिथि के साथ मौजूद देखे गये । रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।updated by gaurav gupta

loading...