गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – पितृपक्ष मेला का फीडबैक लेने के लिए जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा के संयुक्त अध्यक्षता में संवास सदन में बैठक आयोजित की गयी है बैठक मे सभी जोनल दंडाधिकारियों से उनके क्षेत्र का फीडबैक लिया गया है बताया गया कि चांदचौरा में ऑटोवाले देर तक ऑटो रोककर सवारी चढ़ाते रहते हैं जिससे जाम की स्तिथि बानी रहती है जिलाधिकारी ने संबंधित जोनल दंडाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है और बताया गया कि विष्णुपद मंदिर के सामने अब भी कुछ गाड़िया लगाई जा रही है वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रेतशिला में लगाये गए सफाईकर्मी लोगों से वसूली कर रहे हैं तथा अवशिष्ट पदार्थ निर्धारित स्थल पर फेंकने के लिए भी तीर्थयात्रियों से तीन पांडा द्वारा वसूली की जा रही है जिसके कारण लोग तालाब में ही अवशिष्ट पदार्थ फेंक दी रहे हैं जिला कृषि पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर को कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे पांडा के विरुद्ध साक्ष्य एकत्रित किया जाय ताकि अगले वर्ष के लिए उन्हें काली सूची में डाला जा सके और फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि आज टेकरी रोड में दो दुकानों की जांच की गयी और फल्गु नदी में फुटकर विक्रेताओं द्वारा नकली पानी बोतल बेचने की जानकारी दी गयी है जिलाधिकारी ने जोनल दंडाधिकारी को कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है इस बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सिन्हा,नगर आयुक्त ईश्वर चंद्र शर्मा,अपर समाहर्त्ता श्री राजकुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी,जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम श्री कृष्णमोहन प्रसाद, अपर समाहर्त्ता मो0 बलागुद्दीन, अपर समाहर्त्ता अरवल श्री संजीव कुमार सिन्हा,अनुमंडल पदाधिकारी श्री सूरज प्रसाद सिन्हा सहित तमाम संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...