गया – जिले के आमस प्रखण्ड के बैदा गांव में संचालित किड्डीज कॉर्नर स्कूल का तीसरा वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन शेरघाटी इकाई के अध्यक्ष नवीन कुमार

मिश्रा,कोषाध्यक्ष हारून रशीद, कौशलेंद्र कुमार, प्रदीप भारद्वाज,आरजेडी अल्पसंख्यक ज़िला अध्यक्ष वसीम अकरम, सामाजिक कार्यकता आबिद इमाम,मो0 नसीमुद्दीन,जीनियस किड्स गैलेक्सी के प्राचार्य मो0 कलामुद्दीन ने संयुक्त रूप से फीताकाटकर किया एवं जहाँ स्कूली छात्रा फरहीन, दिलकश, अशरफी, शाहीन, मोसररत और शाहजहां खातून ने अपने मधुर आवाज़ से स्वागत गीत प्रस्तुत कर आगत अतिथियों का स्वागत किया इस मौके पर कार्य्रकम को संबोधित करते हुए हम पार्टी के नेता व शेरघाटी विधानसभा प्रत्याशी मुकेश कुमार उर्फ कृष्णा यादव ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का सुधार संभव है इस तरह के कार्येक्रम में भाग लेने से न केवल बच्चों के प्रतिभाओं में निखार आता है बल्कि मानसिक विकास भी होता है तो वहीं आरजेडी नेता वसीम अकरम, ज़िप अध्यक्ष प्रतिनिधि सियाराम दास, मोज़िबुर्रहमान,मो0 नसीमुद्दीन,मो0 अली और नवीन कुमार ने कार्येक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक मो0 साजिद की प्रशंसा की तथा विद्यालय के चौतरफा विकास का श्रेय शिक्षक, अभिभावक एवं बच्चों को दिया।

*बच्चों ने मचाया धमाल*
वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया इस मौके पर एक से बढ़कर एक गीत, डांस, नाटक और क़व्वाली प्रस्तुत किया और निदेशक मो0 साजिद ने बताया इस मौके पर सीनियर सेक्शन के स्कूल टॉपर वर्ग छह की शाहीन परवीन,जूनियर सेक्शन में नाहिद परवीन को पुरस्कृत किया गया साथ ही एक वर्ष की पढ़ाई मुफ्त में देने का घोषणा की है और इस दौरान मंच का संचालन हिफज़ूर रहमान रिंकू ने किया गया इस मौके पर वीरेंद्र कुमार, कैफ़ी खान, डॉ अफजल, मोनाजिर हुसैन, मोइन अली, मो0 मुजतबा, गुड्डू यादव, मो0 नईम, अनीस अंसारी, मो0 सनाउल्लाह, मोजाहिर हुसैन, ताहिर हुसैन, नेहा आफरीन, मो0 वसीम, गुलाफ्शां, ज़ीनत, शिममी, ज़ेबा, अक्षय कुमार, हाफ़िज़ साजिद और तमन्ना परवीन मुख्य रूप से मौजूद रहे।रिपोर्ट – वसिम अंसारी, धीरज गुप्ता, updated by gaurav gupta

loading...