धमदाहा(पूर्णियां) – धमदाहा प्रखंड के जमुनिया में डेमोंसट्रेशन का आयोजन किया गया, फीता काटकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मक्का फसल के उद्देश पर किसानों को विभिन्न प्रकार के फायदे से संबंधित जानकारी दी गई। इस मौके पर ऐ एम संजीव कुमार के द्वारा नुजीविडु बीज व मक्का NMH – 1255 से संबंधित विशेष जानकारी दी गई, डेमो के माध्यम से किसानों व विक्रेताओं को उपजाऊ से संबंधित जानकारी दी गई। जिसमें मक्का NMH-1255 के कलर बोल्ड ग्रीन बलरी पतली जिसकी सेलिंग 82% रहा आनेवाले फसलों में धान NPH – 207, NPH – 567 व NP – 950 विशेष चर्चा रहा मक्का फसल दिवस के उपलक्ष्य पर किसानों को इस बीज के उपयोग से पौधा में बढ़ोतरी होगी। इस कार्यक्रम में पूर्णिया,बायसी,अमोर, बनमनखी के सभी विक्रेता मौजूद थे। इस मौके पर ऐ एम संजीव कुमार, एस एम ओ संतोष कुमार, सतीश चंद भारती, नवीन कुमार भारती, किसान सहित विक्रेता मौजूद थे। रिपोर्ट – बंकु कुमार, updated by gaurav gupta

loading...