छातापुर(सुपौल) – दिन दहाड़ें एक कवाड़ी वालें से बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया | अपराधियों ने पीड़ित का पकड़ में लेकर उनके जेब से कवार खरीदने के निमित रखे गये 4 हजार नगदी समेत उनकी मोबाईल छीन लिया | घटना छातापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत स्थित सरदार बाबा थान से महज 10 गज दुरी की मुख्य सड़क पर घटी है | जानकारी अनुसार त्रिवेणीगंज के चकरदहा पंचायत के गुड़िया गाँव के निवासी शुशील मुखिया वर्षों से प्रखंड क्षेत्र में कवार खरीदने का कार्य जुड़े है | अपने कार्य के निमित ही आज सुबह साढ़े दस बजें के लगभग वह अपनी विक्की बाइक से गाँव गाँव घूमकर कवार खरीदने जा रहा था | इसी दौरान लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत स्थित सरदार बाबा थान से कुछ दुरी स्थित सड़क पर दो बाइक सवारों ने उन्हें रोककर उनके साथ मारपीट किया | इसके बाद उनके जेब से नगदी 4 हजार समेत उनकी मोबाईल छीन लिए | लेकिन पीड़ित शुशील द्वारा एक व्यक्ति को पहचान लिए जाने पर उन्हें नाम से पुकारा गया तो वह रुक गया | इसके बाद दोनों में बातचीत हुई और उन्होंने उनके मोबाईल समेत नगदी रूपये में से 5 सौ रूपये रखकर उन्हें लौटा दिया | इसके बाद तीनों कथित अपराधी वहां से भाग निकलें | उधर पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी अपराधियों के जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों समेत पीछे से आ रहे अपने गाँव के ही कवार खरीदने के कार्य से जुड़े साईकिल सवार फेरी वालों को दिया | इसके बाबद सभी एकजुट होकर पहचान में आयें गाँव के ही वार्ड 3 के निवासी जय प्रकाश मालाकार के पुत्र गोविन्द कुमार मालाकार को उनके घर से पकड़ कर पुलिस के हवालें कर दिया | इस दौरान पीड़ित के परिजन समेत स्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोशित भी थे | दर्जनों की संख्या में आक्रोशित लोग थाना के बाहर कथित अपराधी पर कार्रवाई की मांग समेत उनके दो अन्य सहयोगियों का भी पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे | पीड़ित ने बताया कि पकड़ में आयें गोविन्द के बात पर ही दो अपराधियों ने उनके रूपये और मोबाईल वापस किया | जबकि इससे पहलें एक अपराधी उनके गलें को दबाएँ हुए था | उन्होंने बताया कि शुशील को पहचान लेने की बात कहने पर ही उन्होंने रूपये अपने साथियों से वापस करवाएं है | पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया | घटना को लेकर कवार के कार्य से जुड़े खट्टर मुखिया, अजय कुमार, विजय कुमार आदि भी थाना पर पहुंचकर घटना की निंदा करते दिखे | उन लोगों का कहना था कि उन लोगों का नित्य उस रास्ते से आना जाना लगा रहता है | इसको लेकर इस ढंग की घटना में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए | इधर पुलिस ने कथित लूटपाट की घटना में सहयोग देने के आरोपित गोविन्द से पूछताछ की | लेकिन उन्होंने अपनी संलिप्ता लूटपाट की घटना में होने की बात नहीं स्वीकार किया | लेकिन उन्होंने घटना के वक्त वहां रहने की बात कही है | थानाध्यक्ष ने बताया कि कथित आरोपित से जल्द सही जानकारी ली जाएगी | इसके बाद घटना में शामिल दो अन्य के खिलाप भी कार्रवाई होगी |संवाददाता- संजय कुमार भगत

loading...