गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1,गया में आज “दादा-दादी,नाना–नानी समारोह 2018” का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक मिथिलेश कुमार जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और इस कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर किया गया तथा विद्यालय प्राचार्य अंजनी कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प

गुच्छ ,सैश,शाल व स्कार्फ प्रदान कर किया गया और अपने स्वागत भाषण में विद्यालय प्राचार्य अंजनी कुमार ने कार्यक्रम के मूल उद्देश्य से परिचित कराते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य उम्र के इस पड़ाव पर अपने अस्तित्व के लिए संघर्षरत बुजुर्ग पीढ़ी को उनका बाल्यकाल फिर से याद दिलाना व हमारे जीवन में उनके महत्त्व से परिचित कराना है जो प्रत्येक केन्द्रीय विद्यालय में प्रतिवर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है वर्तमान समय में निरंतर विघटित होते संयुक्त परिवार के कारण बच्चे अपने दादा दादी-नाना नानी के स्नेह से वंचित रह जा रहे थे जबकि वे एक दूसरे से विभिन्न गुणों आदि से संबद्ध रहते हैं।प्राचार्य महोदय ने यह भी बताया कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सम्पूर्ण कार्यक्रम को हरित कार्यक्रम की तर्ज़ पर तैयार किया गया है जिसके तहत सभी दादा दादियों नाना नानियों को ग्रीन सैश प्रदान किया गया और कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राथमिक विभाग की छात्राओं द्वारा स्वागत गान द्वारा किया गया और प्राथमिक विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा कविता और भाषण के द्वारा उनके प्रिय दादा दादी,नाना नानी के उनके जीवन में महत्त्व को प्रतिपादित किया गया है इसके साथ ही “गो ग्रीन” का अनुसरण करते हुए छात्र छात्राओं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुत की एवम नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा “बम बम बोले” नृत्य की प्रस्तुति की गयी जिसने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया और नन्हे मुन्ने बच्चों की नृत्य प्रस्तुति “चलो दिलदार चलो” पर सभी दादा दादी,नाना नानी झूम उठे और सभी दर्शकों ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई और कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सन्देश प्रस्तुत करती हुयी रंगोली का प्रदर्शन किया व हस्त कौशल से निर्मित विविध वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया है और समारोह में विविध खेलों का भी आयोजन किया गया जिसमें समस्त दादा दादी,नाना नानियों ने हिस्सा लिया और आनंदित हुए व पुरस्कार भी प्राप्त किया है मुख्य अतिथि ने आशीर्वचन देते हुए समस्त नन्हे मुन्नों के प्रयासों की प्रशंसा की और इस कार्यक्रम को नवजीवन के समान बताया जो बच्चों में उनके बुजुर्गों के प्रति स्वस्थ दृष्टिकोण विकसित करेगा और मंच संचालन का कार्यभार डॉ आर बानो ने किया व कार्यक्रम का नेतृत्व व धन्यवाद ज्ञापन नवीन कुमार झा द्वारा किया गया है|updated by gaurav gupta

loading...