मऊरानीपुर (झाँसी) – क्षेत्र के प्रत्येक सरकारी एवं प्रशासनिक स्थानों को चला रहे दलाल ऐसा क्यों है । ये बात अभी तक किसी को समझ में नही आयी है । इस पर क्षेत्र के लोगों ने चिन्ता जताते हुये कहा है कि चाहे कोई भी विभाग हो समस्त क्षेत्रों में अधिकारियों के दलाल अपने को साहब बता रहे है। किसी का कोई भी काम हो , किसी भी विभाग का हो तो सबसे पहले दलालों से बात करना पडता है । ये माफिया साहबों के कहने पर ही प्रशासनिक स्थानों पर अपनी भूमिका नजर दिखाते है। यदि साहब या अधिकारी इन पर रोक लगा दें । तो ऊपरी कमायी के बिना आज के साहब कैसे रह सकते है । साहबों का तो यह बना हुआ है कि अपने माह के वेतन में तो हाथ ही नही लगाना पडे और प्रत्येक कार्य होते रहे। इसी क्रम में तहसील में भी सम्बन्धित ग्राम के व्यक्ति व नगर के व्यक्ति अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु तहसील में आते है किन्तु कुछ अनपढ व्यक्तियों से दलाल उनका काम बेधडक सम्बन्धित कर्मचारियों व तहसीलदार से काम फर्जी तरीके से कराकर मोटी रकम व्यक्तियों से एठ लेते है जिससे वह ग्राम से ही दलाली का पोथन्ना साथ में लेकर तहसीलदार से आकर काम करवाते है और कर्मचारी व तहसीलदार आराम से उनका काम प्राथमिकता पर करते रहते है यदि तहसील के बाहर व अन्दर इसकी जाँच की जाये तो ज्यादातर दलाल ही दलाल नजर आयेगें फिर भी तहसीलदार मौन बैठे रहते है ऐसा क्यों के साथ प्रत्येक विभाग में दलालों का ही मुख्य स्वरुप देखने को मिलता है। वहीं डॉक्टर सरकारी वेतन तो प्राप्त कर रहे है । साथ ही दलाल स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थिति बनाये रहते है । और डॉक्टर साहब प्राईवेट में मरीजों का इलाज करते रहते है । और न ही सरकारी दवाओं की मरीजों को सुविधायें मिल रही है । यहाँ पर तो दलाल ही मुख्य डॉक्टर बने हुये है । डॉक्टर साहब तो विशेष परिस्थितियों या आपातकालीन केसों में दलालों के द्धारा फोन करने पर अस्पताल में उपस्थिति की झलक दिखला जाते है । ऐसा क्यों के साथ प्रत्येक विभाग में दलालों का ही मुख्य स्वरुप देखने को मिलता है। उच्च अधिकारियों के आने पर प्रत्येक विभाग के दलाल अपने- अपने साहबों को सूचित कर देते है । तो वे अपने ऑफिसों में मौजूद हो जाते है । और समस्त क्षेत्र के लोगों की समस्यायें उच्च अधिकारियों के सामने सुनने लगते है । इससे अधिकारियों की नजर में उपस्थिति जाग्रत रखते है। इन सभी विभागों से दलालों को हटाये जाने की माँग समस्त क्षेत्र के वासियों ने जनहित में आला अधिकारियों से की है। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुरupdated by gaurav gupta

loading...