मऊरानीपुर (झाँसी)- रामकुंवर पत्नी सन्तराम निवासी लाडगंज रानीपुर ने कोतवाली प्रभारी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि सतीश पुत्र मोती लाल , राजू पुत्र मोती लाल, मोती लाल पुत्र जानकी निवासी लाडगंज रानीपुर के द्वारा उसके दूसरे मकान में रंजिशन केरोशिन तेल डालकर आग दी गयी। जब इन लोगों को मना किया तो ये लोग गालियाँ देने लगे जब गाली गलौच के लिये मना किया तो ये लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग खडे हुये व मकान में रखा सामान भी खाक कर दिया। प्रार्थिनी ने कोतवाली पुलिस से कठिन से कठिन कानूनी कार्यवाही करने की माँग की। जिस पर कोतवाली पुलिस ने मामला धारा 436, 504, 506, 427 आईपीसी के तहत पंजीकृत कर लिया। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।updated by gaurav gupta

loading...