गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया में महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी द्वारा दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय गया के चासंलर बनाये जाने पर आज पहली बार वहां दौरा पर गये और वहां
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो०हरिश्चंद्र सिंह राठौड़ व प्रोफेसर समेत सभी विद्यार्थियों से मुलाक़ात किया एवं वहां की शिक्षा व्यवस्था देखा तथा विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया, विश्वविद्यालय कि शिक्षा और विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य कि गति सराहनीय है इनके साथ गया जिला उपाध्यक्ष वैकंटश शर्मा,प्रदेश के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष गया जैनेन्द्र कुमार, जहानाबाद की इदु सहाय जी,रजनिश जी।updated by gaurav gupta
loading...