बिहार :- के पूर्व उप मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रशासनिक अधिकारियों से अवैध वसूली कराने का आरोप लगाया है। तेजस्वी के मुताबिक राज्य के प्रशासनिक अधिकारी एक परोक्ष टैक्स अदा करते हैं, जिसका नाम RCP Tax है और जो अधिकारी ये टैक्स नहीं देते हैं, उन्हें निलंबित कर दिया जाता है। तेजस्वी ने एक खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया है, “बिहार के प्रशासनिक गलियारों में ज़ोर से चर्चा है कि जो अधिकारी मुख्यमंत्री तक “RCP Tax” नहीं पहुँचायेगा उसे Selective Approach और Selective Action के तहत पहले छापा झेलना पड़ेगा और फिर निलंबन। इसी हफ्ते मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार सिंह को सरकार ने निलंबित कर दिया था। निगरानी विभाग ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर विवेक कुमार के आवास और पैतृक निवास नमेत कई ठिकानों पर छापेमारी कर चार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का खुलासा किया था। उन पर मनचाहे थानों में पोस्टिंग के लिए थानेदारों से रिश्वत लेने के आरोप लगे थे। अनुभवी आँखें न्यूज़

loading...