गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार एवं केंद्रीय उधमिता विकास मंत्रालय के राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक – 28, 29 एवं 30 जनवरी, 2019, को राजकीय आईटीआई परिसर डीआरसीसी परिसर में तीन दिवसीय प्रमंडल स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला 2018-19 का आयोजन किया जा रहा है जिस में कृषि विपणन/बैंकिंग/सुरक्षा क्षेत्र/बीमा/सेल्स मार्केटिंग इत्यादि क्षेत्रों की लगभग 25 कंपनियों के भाग लेने की संभावना है जिसमें कुल रिक्ति की संख्या 2000 संभावित है इस मेले में भाग लेने के लिए आवेदकों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित है साथ ही सीखो और कमाओ योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण/प्रशिक्षण सह रोजगार जैसे अवसर भी विभिन्न कंपनियों के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा और स्वरोजगार के लिए भी जिला उद्योग केंद्र/ RSETI इत्यादि द्वारा समुचित जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। updated by gaurav gupta

loading...