गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – धूम्रपान मुक्त जिला बनाने के लिए प्रभारी जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश
१ तम्बाकू उत्पाद के निर्माता,थोक एवं खुदरा विक्रेता नहीं बेच सकेंगे बिना बोर्ड के तम्बाकू उत्पाद।
२ शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में नहीं बिकेगा तम्बाकू उत्पाद और हटाये जाएंगे सभी दुकान।
३ तकनीकी संस्थान सीड्स और जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा सभी पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण।
गया ,गया जिला के सभी संबंधित अधिकारियों को तम्बाकू नियंत्रण के गुर सिखाने के लिए सीड्स और जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग के संयुक्त तत्वावधान में आज एक संवेदीकरण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई और
कार्यशाला का शुभारम्भ डॉ0 योगेश कुमार सागर, भा.प्र.से. सहायक समाहर्ता सह प्रशिक्षु पदाधिकारी ने किया तत्पश्चात उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी ने बताया कि तम्बाकू के दुष्परिणामों से बच्चों और अवयस्कों को बचाना बहुत आवश्यक है उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्कूलों में इस कार्यक्रम का संचालन किया जाय और सभी शिक्षण संस्थानों के पास से तम्बाकू उत्पाद की दुकानों को यथाशीघ्र हटाया जाए और इस आदेश के उलंघनकर्ताओं को सि सि ओ टि पी ए,जे जे एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में दंडित किया जाएगा और सीड्स के कार्यपालक निदेशक श्री दीपक मिश्रा ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से तम्बाकू नियंत्रण की आवश्यकता पर बल दिया और बिहार के विभिन्न जिलों में अब तक किये गए गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी है श्री मिश्रा ने बताया कि बच्चे व युवा तम्बाकू उद्योग का सबसे सॉफ्ट टारगेट होता है जिन्हें लुभाने के लिए तम्बाकू कंपनी तरह तरह के हथकंडे अख्तियार करती है श्री मिश्र ने तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में सभी विभागों को अपनी भूमिका निभाने का सुझाव दिया गया हैकार्यक्रम मे तम्बाकू नियंत्रण के प्रभारी नोडल पदाधिकारी डॉ एम ई हक़ ने तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला और विदित हो कि हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारत सरकार द्वारा प्रकाशित GATS 2 के सर्वे में बिहार में तम्बाकू सेवन करने वालों में काफी कमी आई है यह आंकड़ा 53.5% से घट कर 26.9% हो गई है उक्त कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा,अपर समाहर्ता श्री राजकुमार सिन्हा, पुलिस उपाधीक्षक श्री राजकुमार साह,अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र चौधरी, सीड्स के कार्यक्रम पदाधिकारी श्री सुनील चौधरी,धर्मेंद्र कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष कुमार सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं थानाप्रभारियों ने हिस्सा लिया। updated by gaurav gupta