गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – योजना एवं विकास विभाग बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विशेष केंद्रीय सहायता योजना के अंतर्गत
जिले के सुदूरवर्ती डुमरिया प्रखंड के मेहुड़ी पंचायत के मध्य विद्यालय मेहुड़ी के प्रांगण में मेगा प्रशासनिक सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया और इस मेगा कैंप में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के लगभग सभी विभागों ने अपने अपने स्टॉल लगाए तथा लाभुकों के आवेदनों पर ऑन द स्पॉट कार्रवाई की गई है अनेक लाभुकों को ऑन द स्पॉट राशन कार्ड,उज्वला योजना के अंतर्गत अनेक लाभुकों को गैस कनेक्शन दिया गया और कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।इस अवसर पर सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा,उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, एएसपी अभियान अरुण सिंह सीआरपीएफ के कमांडेंट को पुष्पगुच्छ प्रदान कर अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी द्वारा हार्दिक अभिनंदन किया गया और कैंप का शुभारंभ जिला अधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।जिला पदाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भारी संख्या में आपकी उपस्थिति प्रशासन एवं सरकार के प्रति आपका विश्वास दिखलाता है और उन्होंने कहा कि सलैया से इसकी शुरुआत की गई इसके बाद लुटूवा,पतलूका, गुरुआ,टिकारी के मखदुमपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है आज भारत सरकार,राज्य सरकार प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय आपके बीच उपस्थित हैं आपको सेवा देने के लिएऔर यह आपका अधिकार है उन्होंने कहा कि आज इन विभागों के लाभ आपको दिलवाया जाएगा और आप की समस्या से हम रूबरू होंगे और यथासंभव उपलब्ध संसाधनों से इसका निराकरण करेंगे एवं उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता से प्रेरित होकर कई मीडिया हाउस ने डोभी और मानपुर में यह कार्यक्रम किया है उन्होंने कहा कि सरकार आपके प्रति संवेदनशील एवं जवाबदेह है और सभी का एक ही प्रयास है जो आपका अधिकार है वह आप तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि आपको अपने गांव घर से कोसो मील दूर अपने काम छोड़कर अपनी समस्या का निराकरण करवाने अनुमंडल एवं जिला मुख्यालय जाना पड़ता है और यह हमारा प्रयास है कि इस कैम्प के माध्यम वह सभी सुविधा आज आपको यहां मिले और आपकी समस्या का निराकरण भी हो और उन्होंने कहा कि जितने भी आवेदन आज दिए जाएंगे उन सभी की समीक्षा प्रखंड कार्यालय डुमरिया में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा की जाएगी और सभी समस्याओं का निराकरण नियमानुसार किया जाएगा।उन्होंने कहा कि एक समय था जब जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी डुमरिया आने में डरते थे लेकिन अब वह बात नहीं रही है उन्होंने कहा कि लोकतंत्र एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें गरीब से गरीब चाहे वह दलित हो, महादलित हो,दिव्यांग हो, अल्पसंख्यक हो उनकी आवाज सुनी जाती है आप अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं जिनके द्वारा व्यवस्था चलाई जाती है और उसी व्यवस्था की जवाबदेही आपके विकास के प्रति है जिसे सुनिश्चित करने हम यहां आए हैं उन्होंने कहा कुछ लोगों के कारण इस क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा था जिससे हमारे बच्चों का भविष्य खराब हुआ और रोजी-रोटी की समस्या का समाधान नहीं हुआ है लेकिन आज जब आपने इस व्यवस्था के प्रति अपना विश्वास दिखलाया है आज अच्छी सड़कें हैं, हर घर बिजली है,विद्यालय है सभी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है उन्होंने कहा आज दिव्यांगों को प्रमाण पत्र मिलेगा, युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण मिलेगा,गरीब महिलाओं को उज्वला योजना अंतर्गत गैस कनेक्शन मिलेगा,रोजी-रोटी के लिए रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है उन्होंने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं है इससे हर किसी को जुड़ना होगा और उन्होंने कहा कि अगर गांव में रास्ता बनता है तो वो किसी खास वर्ग या जाति के लिये नहीं बल्कि सभी के लिए बनता है उसमें कोई भेदभाव नहीं होता है उन्होंने कहा कि आज यह उजागर हो गया कि जो विकास के विरोधी रहे हैं और वह विकास के बिना किस चीज की बात करते रहे हैं उन्होंने कहा कि अगर आपको कोई व्यवस्था पसंद नहीं आए तो आप को चुनाव का अधिकार है आप व्यवस्था बदल सकते हैं लेकिन यह सब शांतिपूर्ण तरीके से नियमानुसार होता है उन्होंने कहा कि आज का कैंप एक दिवसीय कैंप नहीं है बल्कि यह बताने के लिए है कि कितने विभाग द्वारा कितनी अनगिनत योजनाएं आपकी उन्नति के लिए चलाई जा रही है विकास के विरोधी लोगों का कहना है कि यह केवल दिखाने के लिए होता है और उन्होंने कहा कि उन्हें हम बताना चाहेंगे कि इमामगंज में जो कैम्प हुआ उसमें लगभग 700 से ज्यादा लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई एवं उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गई है 74 लोगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया और जिसके लिए बार-बार आपको गया आना पड़ता है 900 लोगों को एलईडी बल्ब दी गयी, 82 लोगों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया गया 500 से ज्यादा बच्चियों को स्वास्थ्य किट दिया गया और जिसमें बच्चियों के लिए रोजमर्रा की आवश्यक चीजें शामिल की है 6 ट्राई साइकिल का वितरण,16 बिजली कनेक्शन,42 से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए और जो भी आवेदन आए थे उनका शत-प्रतिशत निष्पादन किया गया है लुटवा में 318 लोगों का स्वास्थ्य जांच,48 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र निर्गत किया गया,उन्होंने युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने व्यवहार कुशलता वृद्धि करने को कहा है उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की कोशिश है कि सभी के पक्का घर हो,घरों में बिजली,शौचालय, शुद्ध पेयजल,गैस का कनेक्शन, और घर तक पक्की नाली गली हो और गरीब छात्रों के उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए रुपया 400000 तक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत सभी किसानों को 6000 रुपये की सहायता देने जा रही है उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत रुपए 500000 तक का इलाज की सुविधा कार्डधारक के परिवार के 5 सदस्यों को दी जा रही है जिसमें पैनल में शामिल प्राइवेट अस्पताल में भी आप इलाज करवा सकते हैं और यह सब सुविधाएं आपके लिए हैआपको सिर्फ जागरूक होना हैइसके लिए गोल्डन कार्ड बनवाना होगा और उन्होंने कहा कि जो लोग लघु उद्योग या अपना रोजगार करना चाहते हैं तो जीविका के माध्यम से,सतत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत एक लाख,दो लाख,5 लाख एवं 10 लाख रुपये तक की सहायता बैंकों के माध्यम से या सीधे विभाग के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है जरूरत है सिर्फ जागने की और अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचने की,उन्होंने बच्चों को पढ़ाने को कहा ताकि वे अपने पैरों पर खड़ा हो सके तभी परिवार,समाज और देश का विकास होगा है उन्होंने अपील की कि बच्चों को स्कूल जरूर भेजें और चाहे सरकारी हो या प्राइवेट पढ़ाई जरूरी है उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यहां जितने भी पदाधिकारी उपस्थित हैं सभी ग्रामीण बैकग्राउंड से हैं सभी लगभग गांव से हैं लेकिन हम सभी पढ़ाई के बल पर यहां तक पहुंचे क्योंकि हमारे परिवार जागरूक थे यदि आप चाहते हैं कि आपके बच्चे का भविष्य उज्जवल हो तो उसे जरूर पढ़ाएं और बच्चियों को भी। यह प्रमाण है कि सभी परीक्षाओं में बच्चियों के द्वारा छात्रों की तुलना में ज्यादा अंक प्राप्त किया जा रहा है हमें इस मानसिकता को बदलना होगा कि बच्चियां पराया धन होती है उन्होंने कहा कि झारखंड के सुदूर क्षेत्रों की बच्चियां फुटबॉल,हॉकी एवं अन्य खेलों में राष्ट्र का नाम रोशन कर रही हैं गया के भी कई ऐसे बच्चे हैं जो राष्ट्र का नाम रोशन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आज की व्यवस्था में सभी अवसर उपलब्ध हैं लेकिन जब हम पढ़ते थे तो यह सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी आज छात्रवृत्ति योजना, पोशाक योजना,साइकिल योजना,छात्रवृत्ति योजना, प्रोत्साहन योजना की व्यवस्था है आज गांव गांव में उच्च विद्यालय हैं सरकार उच्च शिक्षा के लिए रुपया 400000 दे रही है और यह भी कह रही है कि चुका सकते हैं तो चुकाएं अन्यथा कोई बात नहीं है रोजगार ढूंढने के लिए स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 2 साल तक सहायता राशि प्रदान की जा रही है बेहतर रोजगार प्राप्त करने हेतु दीनदयाल उपाध्याय कौशल युवा कार्यक्रम के तहत 6 माह,9 माह एवं 1 साल का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं या सात निश्चय योजना के अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम में 6 माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने कहा कि समय में उनके समय में इस तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं थी उस समय वे भी अंग्रेजी बोलना चाहते थे,नहीं बोल पाते थे एवं आज यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि गांव के बच्चे भी इंटरव्यू में शहरी बच्चों के साथ साथ चल सकें और उन्होंने कहा कि भारत युवा शक्ति के बल पर ही बढ़ेगा,अगर उनकी क्षमता का पूर्ण उपयोग किया जाए तो हमारे युवा राष्ट्र निर्माण के लिए बेहतर कर सकेंगे और इसीलिए आज इसका भी काउंटर लगा है उन्होंने कहा कि आज जो कैंप लगाया गया है इनका जब आप लाभ लेंगे तभी यह सफल माना जाएगा और इसके पूर्व वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज का मेगा प्रशासनिक कैम्प स्थानीय 5 पंचायत के लोगों को लाभान्वित करने के लिए किया गया है और नक्सल क्षेत्रों में विकास के लिए सरकार ने अगले 5 वर्षों में 100 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च करने जा रही है जिनमें अस्पताल निर्माण,खेल का मैदान निर्माण, स्मार्ट क्लासेस,प्रशासनिक कैम्प, सिंचाई व्यवस्था,सड़क,स्कूल निर्माण एवं अनेक सरकारी भवनों का निर्माण किया जाना है नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों की शिकायत रहती है कि उनके यहां विकास कार्य नहीं हो रहा है उन्होंने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है जिसके लिए शांति आवश्यक है उन्होंने कहा कि 10 साल पहले ऐसी व्यवस्था नहीं थी ऐसी सड़के,विद्यालय नहीं थे लेकिन आज अच्छी सड़कें हैंआने वाले समय में सड़के और अच्छी बनेगी और विकास होगा और यह कोशिश की जा रही है कि जहां अच्छे शिक्षक बैठे हैं वहीं से स्मार्ट क्लासेस के माध्यम से इन क्षेत्रों में शिक्षा प्रदान किया जा सके। लेकिन इसके लिए लोगों को एकजुट होकर आगे आने की अपील की उन्होंने कहा कि कुछ लोग जो नक्सल के नाम पर उगाही करते हैं वह विकास में बाधा हैं न कि आपके शुभचिंतक है उनके बच्चे दूसरे राज्य के अच्छे स्कूल में पढ़ते हैं और आपके लिए विकास में व्यवधान उत्पन्न करते हैं उन्होंने कहा कि इन तथ्यों को समझने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कंपनी कि कई बार जेसीबी जला दिया गया विद्यालय भवन नहीं बनने देते हैं उन्होंने कहा कि या केवल लेवी के लिए की जाती है और यह आपको समझना होगा।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी ने सभी योजनाओं की जानकारी दी जिन्हें आम लोगों के लिए सरकार द्वारा चलाया जा रहा है उन्होंने लोगों से मेगा प्रशासनिक सह स्वास्थ्य जांच शिविर में लगे विभागों के स्टॉल से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।इस अवसर पर जिलाधिकारी,वरीय पुलिस अधीक्षक,एएसपी अभियान,उप विकास आयुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी द्वारा अनेक लाभुकों को गैस चुल्हा कनेक्शन दो पहिया एवं तिपहिया गाड़ी की चाबी,कुशल युवा कार्यक्रम के प्रमाण पत्र एवं नए राशन कार्ड प्रदान किया गया और इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गान एवं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया।इस अवसर पर सिविल सर्जन,जिला योजना पदाधिकारी संजय गंगवाल,उप निदेशक जनसंपर्क,स्थानीय जिला परिषद मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।updated by gaurav gupta