छातापुर(सुपौल) – दुर्गापूजा उल्लास पूर्ण माहौल में मनाने को लेकर प्रशासन कटीवध है, इसको लेकर प्रखंड क्षेत्र के दुर्गामंदिरों पर विधि व्यवस्था की जानकारी लेने डीएम बैध नाथ यादव, एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी, एसएसपी जितेंन्द्र कुमार, एसडीएम विनय कुमार सिंह बुधवार को पहुंचे|डीएम ने सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में सबसे पहलें पहुंचकर माँ दुर्गे की पूजा अर्चना की | इसके बाद उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों को पूजा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया | उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन पूजा को शांति विधि व्यवस्था में संपन्न कराने को लेकर तत्पर है | उन्होंने सभी को इसमें सहयोग देने की बात कही | डीएम ने दुर्गा मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी केमरे से सम्बन्धित पूछताछ भी की | उन्होंने बताया कि तीसरे आँख माने जाने वाली इस सुविधा को हमेशा अपडेट रखना है | इसके साथ पदाधिकारी टीम पूजा समिति के द्वारा किये जाने वाली रावण वध स्थल पर जाकर विस्तृत रूप से वहां का जायजा लिया | एसपी ने कहा कि रावण वध के दौरान सभी प्रकार की सुरक्षा को ध्यान में रखना अतिआवश्यक है | इसको लेकर उन्होंने पुलिस बलों को भी को भी कई प्रकार के टिप्स दियें | उन्होंने बताया कि पूजा में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी | उन्होंने बताया कि पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर अतिरिक्त पुलिस बलों को सादे लिवास में तैनात किया जायेगा | सीके दवारा असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी | मौके पर बीडीओ अजीत कुमार सिंह, संजय कुमार भगत, राम टहल भगत, अरुण कुमार, गुलाब यादव आदि थे | रिपोर्ट – संजय कुमार भगत, updated by gaurav gupta

loading...