उप्र। ओरैया जिले के डिबिया पुर में जोरदार बारिश से लोगों के घरों में पानी घुस गया। बताया जाता है कि नालियों की सफाई व कूव्यवस्था के कारण बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया। लोगों का कहना है कि पार्षद व विधायक क्षेत्र की विकास में उदासीनता बरत रहे हैं। हमारे संवाददाता के पूछने पर लोगों ने कहा कि क्षेत्र के नेता से उम्मीद बरकरार है वे उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र करेगें। ःअनुभवी आंखें न्यूज के लिए अंकित गुप्ता “गुलशन” की रिपोर्ट

loading...