मऊरानीपुर (झाँसी)- कमलापत पुत्र हरनारायण अहिरवार निवासी ग्राम लुहरगाँव , रानीपुर ने कोतवाली प्रभारी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि डम्पर नं. यूपी 83 ए टी 6970 के द्वारा तेजी व लापरवाही के साथ उसकी टै्रक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्राली में बैठे लोगों को गम्भीर चोटे आ गयी। प्रार्थी ने कोतवाली पुलिस से कठिन से कठिन कानूनी कार्यवाही करने की माँग की। जिस पर कोतवाली पुलिस ने मामला धारा 279, 338 आईपीसी के तहत पंजीकृत कर लिया। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।updated by gaurav gupta

loading...