बनमनखी(पूर्णियां) – सरस्वती की साधना करो, कामयाबी झक मार के आएगी यानी ईमानदारी, मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करो तो कामयाबी निश्चित मिलेगी। सिर्फ नौकरी पाने के लिए शिक्षा नहीं है,

जीवन की समझ और सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। उक्त बातें बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित हुए मनीष कुमार झा ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामपुर तिलक के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। ज्ञातव्य हो कि रामपुर तिलक निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक महाकांत झा एवं रेखा देवी के पुत्र मनीष कुमार झा बीपीएससी के 60वीं से 62वीं संयुक्त सम्मिलित परीक्षा के अंतिम परीक्षाफल में 97वाँ रैंक लाकर सफलता अर्जित की, उनका चयन बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए हुआ है। इस सफलता पर रामपुर तिलक गाँव ही नही बनमनखी अनुमंडलवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सोमवार को बनमनखी पहुँचे मनीष कुमार झा का भव्य स्वागत रामपुर तिलक एवं चोपड़ा बाजार के ग्रामीणों ने माला पहनाकर एवं बुके प्रदान कर किया। एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मिठाईयाँ बाँटी। डीजे की धुन पर जुलूस के रूप में उनके पैतृक गाँव रामपुर तिलक पहुँचे। मनीष कुमार झा सर्वप्रथम माता – पिता एवं मंदिरों में आशिर्वाद लेकर ग्रामीणों के साथ उत्क्रमित उच्च विद्यालय में छात्र – छात्राओं को संबोधित कर सफलता का गुर बताया। हर्ष और उल्लास देखते ही बन रहा था हो भी क्यों नही गाँव से कोई पहली बार बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित हुए। उनकी प्राथमिक शिक्षा गाँव के प्राथमिक विद्यालय से प्रारंभ हुई है। ठाकुर उच्च विद्यालय खूँट से मैट्रिक उत्तीर्ण किया। इंटरमीडिएट की पढ़ाई जिला स्कूल पूर्णिया से हुई। शंकराचार्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी भिलाई से बीटेक किया। इसी दौरान वह सिविल सेवा की तैयारी करने लगा। 56वीं से 59वीं संयुक्त सम्मिलित परीक्षा में शामिल हुए, लेकिन साक्षात्कर में सफलता नहीं मिल पाई। पुनः दूसरे प्रयास 60वीं से 62वी संयुक्त सम्मिलित परीक्षा के अंतिम परीक्षा फल में 97वाँ रैंक लाकर सफलता प्राप्त की और बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित हुए। गांव पहुंचने पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा जिसमें अभाविप के जिला संयोजक अभिषेक आनंद, रवीश कुमार, शिक्षक सतीश कुमार, प्रभात कुमार, अविनाश कुमार सहित दर्जनों युवा ग्रामीण शामिल थे।वांलिटयर सदस्य – लालमोहन आनंद, updated by gaurav gupta

loading...