गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया शहरी क्षेत्र में अवस्थित गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के लिए महिला
मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्री योगेश कुमार सागर,सहायक समाहर्ता के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर किया गया और इस अवसर पर उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता,गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जावेद
अशरफ,डिस्ट्रिक पी डब्लू डी आइकॉन कुमारी निधि उपस्थित थीं इस अवसर पर उपस्थित व्याख्याताओं एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए सागर ने कहा कि लोकसभा में निर्वाचन 2019 के लिए गया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 11 अप्रैल 2019 को मतदान होना है। इस तिथि को सभी लोग अपने रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों के साथ मतदान केंद्र पर जाएं और मतदान करें।उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा अधिकार है इसका प्रयोग हमें निश्चित रूप से करना चाहिए,उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि सबसे पहले मतदाता फोटो पहचान पत्र प्राप्त करने के लिए अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा लें,इसके लिए प्रपत्र 6 में नाम पता भरकर फोटो और साक्ष्य के साथ अपना आवेदन अपने बूथ के बीएलओ के पास जमा करा दें और उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए ईसीआई के वेबसाइट पर जाकर आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए एक हेल्प लाइन नंबर 1950 भी बनाया गया है जिस पर कोई भी मतदाता निर्वाचन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है। सी-विजील के माध्यम से कोई भी आदमी चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले के फोटो खींचकर या 2 मिनट तक का रिकॉर्डिंग कर इसे ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकता है जिसका निष्पादन 45 मिनट के अंदर करना अनिवार्य है एवं इसी प्रकार सुविधा,सुगम,समाधान ऐप का प्रयोग किया जा रहा है उन्होंने कहा कि स्वीप के अंतर्गत अनेक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिनमें पिछले दिनों आयोजित चुनाव चौपाल,भाषण प्रतियोगिता, रंगोली बनाओ प्रतियोगिता,मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया है साथ ही सम्बद्ध विभागों द्वारा पंचायत स्तर पर प्रखंड स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं उन्होंने सभी छात्राओं से 11 अप्रैल को नैतिक मतदान करने हेतु शपथ दिलाई ,
उप निदेशक जनसंपर्क नगेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा स्वीप कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए जानकारी दी गई कि वर्ष 2009 के चुनाव में मतदान का प्रतिशत अत्यधिक न्यूनतम होने के कारण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस पर चिंता जाहिर करते हुए उच्च स्तरीय बैठक की गई तथा इस पर विचार विमर्श किए गए और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया जिसके तहत पहले भीप और इसके बाद स्वीप बनाया गया, जिसके तहत कई स्तर पर कई विभागों द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है और इसके अच्छे परिणाम भी आए हैं इस मतदान का प्रतिशत बढ़कर 60-62% हो गया है जरूरत है इसे 80% तक ले जाने की और उन्होंने कहा कि असली देश भक्ति मतदान करना है तथा अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक अच्छे प्रतिनिधि का चयन करना है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ जावेद अशरफ ने छात्राओं से अपने आसपास के 8 -10 घरों के मतदाताओं को जागरूक कर 11 अप्रैल को मतदान कराने की अपील की है उन्होंने कहा कि महिलाओं की क्षमता असीमित है और यदि सभी महिलाएं चाहे तो अपने परिवार के सभी सदस्यों से मतदान करा लेंगे और इस अवसर पर महाविद्यालय के स्वीप नोडल पदाधिकारी डॉ नगमा शादाब ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वोट के अधिकार के साथ-साथ अभ्यर्थी के एजेंडे को जानकर ही अपना कीमती वोट दें ताकि हमारा देश भी विकासशील से विकसित देश के श्रेणी में आ सके एवं मंच का संचालन डॉक्टर कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी सहायक प्रध्यापिका अंग्रेजी विभाग द्वारा किया गया।updated by gaurav gupta