गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय कोसदिहरा परैया का औचक निरीक्षण किया गया और निरीक्षण का क्रम में देखा गया कि बहुत से बच्चे पोशाक में नहीं आए थे,

उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि बच्चों के अभिभावक को बुलाकर उनको समझाएं और इसके उपरांत उन्होंने विजय कुमार सिंह प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि छांव में बच्चों को बैठने के लिए यदि बेंच नहीं है तो वे जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क कर बेंच की उपलब्धता कराएं और इसके उपरांत उन्होंने मध्याह्न भोजन में बन रहे भोजन को देखा एवं उसकी गुणवत्ता की जांच की और उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि कैशबुक को अपडेट करें साथ ही छात्रवृत्ति योजना,पोशाक योजना,पुस्तक इन सब चीजों का रजिस्टर मेंटेन समुचित रूप से करें और निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने परैया के महादलित टोला बूढ़परैया पंचायत में 2 साल से अर्द्ध निर्मित पानी टंकी पर निर्देश दिया कि 2 साल पहले इस योजना की पैसा निकासी कर ली गई थी परंतु अब तक इसका कार्य पूर्ण नहीं किया गया इसके लिए वार्ड सदस्य से 2 साल का सूद की वसूली करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी परैया को दिया है हर घर नल का जल योजना के तहत प्रत्येक घर में पानी का 3 कनेक्शन देना है परंतु जांच के क्रम में पाया गया कि बहुत सारे महादलित टोला के घरों में केवल एक ही पानी का प्वाइंट दिया गया है और जिन घरों में शेष दो-दो प्वाइंट नहीं लगाए गए हैं उसका पैसा मुखिया से वसूली करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। पंचायत सरकार भवन *परैया खुर्द* बनाने के बाद भी वहां कुछ भी बैठने की व्यवस्था उपलब्ध नहीं थी जिसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी परैया को निर्देश दिया गया कि पंचायत सरकार भवन में कुर्सी,टेबल,सोफा इत्यादि जरूरी सामान 15 दिनों के अंदर लगवाना सुनिश्चित करें और जांच के क्रम में परैया खुर्द पंचायत के मुबारकपुर प्रारंभिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया जिसमे निरीक्षण के क्रम में कोई भी बच्चा स्कूली पोशाक में नहीं था एवं बहुत ही कम बच्चे उपस्थित थे जिसके लिये प्रभारी प्रधानाध्यापक विश्वजीत कुमार का वेतन अगले आदेश तक रोकने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जनप्रतिनिधियों के साथ किसान भवन परैया में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की प्रगति में हो रही कठिनाइयों के संदर्भ में बैठक की और उन्होंने बताया कि शौचालय निर्माण में अभी भी ज़िले में गुरारू एवं परैया प्रखंड काफी पीछे हैं इसपर जनप्रतिनिधि विशेष तौर से ध्यान दें।उन्होंने बताया कि जो शौचालय नहीं बनाएंगे वैसे लोगों को 31 दिसंबर 2018 के बाद कोई भी सरकारी लाभ नहीं दिया जाएगा और उन्होंने कहा कि हर वार्ड में नल जल के कार्य को पहली प्राथमिकता दें और उन्होंने वार्ड क्रियान्वयन समिति को कार्य में तीव्रता लाने का निर्देश दिया और उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि जिन टोलों में गली बन रहा है उसी समय नाली का भी बनना अनिवार्य है और संजीत कुमार उप प्रमुख गुरारू ने बताया कि किसानों को जो कर्ज बैंक द्वारा दिया गया था वह सुखाड़ होने के कारण किसान अब बैंक को वह कर्ज लौटाने में असमर्थ हैं और उन्होंने जिलाधिकारी से निवेदन किया कि बैंक के कर्मचारी किसानों को थोड़ा मोहलत दे किसान अभी कर्ज चुकाने में असमर्थ है इसके उपरांत उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी ने बताया कि जन प्रतिनिधि द्वारा जितनी भी समस्याएं बताई गयीं औरउनका निष्पादन जल्द से जल्द किया जाएगा और उन्होंने बताया कि बाजार क्षेत्र में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा और बताया गया कि परैया प्रखंड में कुछ जगहों पर नलकूप लीकेज है जिलाधिकारी ने पीएचडी को निर्देश दिया कि 7 दिनों के अंदर जांच कर उनकी मरम्मत करावें और उन्होंने संबंधित अभियंता को कहा कि प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत सड़कों की मरम्मती करावें और उन्होंने कहा कि जिन जिन पंचायतों में सरकारी जमीन है उसका लिस्ट प्रखंड विकास पदाधिकारी को दें ताकि पंचायत भवन बनवाया जा सके एवंम उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि को बताया कि शौचालय एवं आवास योजना के लिए एक पैसा भी बिचौलियों को न दें और जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने सभी जांच पदाधिकारियों के साथ बैठक की और डीसीएलआर टिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी परैया,प्रखंड विकास पदाधिकारी गुरारू,अंचलाधिकारी परैया, अंचलाधिकारी गुरारू इन सबों को निर्देश दिया कि जितने भी लंबित केस हैं उसे 7 दिनों के अंदर निष्पादित करें एवम आरटीपीएस काउंटर के जांच के क्रम में पाया गया कि राशन कार्ड की एंट्री की गति काफी धीमी गती है और उन्होंने निर्देश दिया कि राशन कार्ड,पेंशन कार्ड,आवासीय, जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र की एंट्री में तेजी लाएं और कुशल युवा प्रोग्राम सेंटर के निरीक्षण के दौरान निदेशित किया गया कि कुशल युवा सेंटर में बायोमेट्रिक अटेंडेंस कराएं और प्रधानमंत्री आवास योजना की गुरारू मे धीमी प्रगति को लेकर उन्होंने निर्देश दिया कि फॉर्म कलेक्शन एवं पेमेंट में तेजी लाएं और जांच के क्रम में बताया गया कि वार्ड सचिव के द्वारा गली नाली योजना कार्य के लिए पैसा निकासी की जा चुकी है परंतु अब तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है और जिलाधिकारी ने वार्ड सचिव के विरुद्ध स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया और प्रखंड कृषि पदाधिकारी परैया को ओडीएफ के तहत परैयाखुर्द पंचायत के मुबारकपुर गांव में काफी कम शौचालय बनाए जाने के लिए उनसे स्पष्टीकरण पूछते हुए अगले आदेश तक उनका वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया गया है और जांच के क्रम में देवकली पंचायत के वार्डों में पक्की नाली गली योजना में काफी अनियमितता पायी गयी,जिसको गम्भिरता लिए जिलाधिकारी ने एल.इ.ओ-1 परैया से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनका वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने कहा कि 3 दिनों के अंदर अगर कार्य पूर्ण नहीं होता है तो इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाए और इस बैठक में अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा,उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण संतोष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी, एवं संबंधित जांच पदाधिकारीगण उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...