गया – कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में आवासीत छात्र /छात्राओं को खाद्यान्न आपूर्ति योजना के तहत बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाइज कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा खाद्यान्न से लदे हुए वाहन को आज छात्रावासों के लिए रवाना किया गया है समाहरणालय परिसर से झंडी दिखाकर जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने खाद्यान्न से लदे वाहन को रवाना किया है इस अवसर पर जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम श्री कृष्ण मोहन प्रसाद,उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता,जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री विनोद कुमार उपस्थित थे उल्लेखनीय है कि सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में छात्र/ छात्राओं की उपस्थिति के अनुसार प्रतिमाह ९ किलोग्राम चावल एवं ६ किलोग्राम गेहूं की दर से खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है जिले के जननायक कर्पूरी ठाकुर पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास माड़नपुर, कपिलधारा,गया को ६४छात्र/ छात्राओं के लिए ५७६ किलोग्राम चावल एवं ३८४ किलोग्राम गेहूं,अंबेडकर कल्याण छात्रावास,रामपुर ,गया खण्ड -१ को ५० छात्र/ छात्राओं के लिए ५४० किलोग्राम चावल एवं ३०० किलोग्राम गेहूं,अंबेडकर कल्याण छात्रावास ,रामपुर,गया खण्ड-२ को ५० छात्र/ छात्राओं के लिए ५४० किलोग्राम चावल एवं ३०० किलोग्राम गेहूं और बाबू जगजीवन कल्याण छात्रावास, रामपुर,गया को ९३ छात्र /छात्राओं के लिए ८३७ किलोग्राम चावल एवं ५५८ किलोग्राम गेहूँ उपलब्ध कराने हेतु वाहन से भेजा गया है अब इन्हें मासिक रूप से उक्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा।धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...