गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – गया में कड़ाके की ठंड एवं भीषण शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा गया शहरी क्षेत्र के स्टेशन परिसर,बैरागी टोला,

मंगला गौरी और विष्णुपद मंदिर परिसर में सो रहे एवं बैठे जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया और लगभग 50 लोगों को कंबल उपलब्ध कराया गया और उन्होंने स्वयं अनेक जरूरतमंदों को अपने हाथों से कंबल ओढ़ाया।इस अवसर पर उनके साथ नगर आयुक्त ईश्वरचंद्र शर्मा,अनुमंडल पदाधिकारी सदर सूरज प्रसाद सिंहा,उपनिदेशक जनसंपर्क नगेंद्र कुमार गुप्ता व अंचलाधिकारी नगर थे उन्होंने कंबल वितरण करने के क्रम में बैरागी टोला अवस्थित नगर निगम के रैन बसेरा का निरीक्षण भी किया है इस रैन बसेरा बसेरा में 50 बिस्तर की व्यवस्था है,जहां विस्तर,कंबल,मच्छरदानी प्रतिदिन 25 रुपये की मामूली रकम पर उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही रुपया 35 में भोजन उपलब्ध कराया जाता है उल्लेखनीय है कि नगर निगम के द्वारा गांधी मैदान के समीप 12-12 बिस्तर वाला 4 रैन बसेरा तथा पंचायती अखाड़ा के समीप एक रैन बसेरा इसी प्रकार से स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से चलाया जा रहा है और शहर का भ्रमण करते समय जिलाधिकारी ने अलाव का भी निरीक्षण किया तथा नगर आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर को 50 स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया। updated by gaurav gupta

loading...