गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा आज आला अधिकारियों के साथ गया के प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया

गया। देव घाट के समीप अवस्थित सूर्य कुंड तालाब का निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर आयुक्त नगर निगम गया कंचन कपूर को साफ सफाई और प्रकाश की मुकम्मल व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया और साथ ही कार्यपालक अभियंता विद्युत को प्रकाश की व्यवस्था के लिए छठ पर्व के अवसर पर निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करने का निर्देश दिया एवं उन्होंने नगर निगम को आवश्यक साइनेज लगवाने एवं चेंजिंग रूम बनवाने के निर्देश दिए गए का निर्देश दिया ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को पानी आपूर्ति एवं निकासी की व्यवस्था सभी संबंधित घाटों पर रखने का निर्देश दिया गया जहां मोटर पंप की व्यवस्था की गई है उनके द्वारा पुलिस लाइन अवस्थित सिंघरा स्थान डैम का निरीक्षण किया जहां छठ व्रत किया जाएगा एवं इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम को साफ-सफाई,प्रकाश एवं आवश्यक साइनेज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया और इस निरीक्षण के दौरान उप निदेशक जन संपर्क,अनुमंडल पदाधिकारी सदर सूरज प्रसाद सिन्हा सहित तमाम पदाधिकारी शामिल थे।updated by gaurav gupta

loading...