गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विभागीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में सर्वप्रथम मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की स्थिति की जानकारी ली गई जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि सीएम टैक्स बोर्ड में अब तक 94 मामलेना लंबित हैं जिसमें अंचलाधिकारी बोधगया, प्रखंड विकास पदाधिकारी टिकारी,बेलागंज, सदर,बांके बाजार नगर आयुक्त नगर निगम,एलडीएम,अपर समाहर्ता विभागीय जांच जिला, शिक्षा पदाधिकारी,रेड क्रॉस सोसायटी एवं अन्य के पास लंबित पाया गया।जिलाधिकारी ने 2 दिन का समय देते हुए सभी को आवेदनों को अभिलंब निष्पादित करने का निर्देश दिए और साथ ही सी डब्ल्यू जे सी /एमजेसी के संदर्भ में उन्होंने जिला भू अर्जन, सिविल सर्जन,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,जिला कल्याण, स्थापना उप समाहर्ता,उत्पाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पदाधिकारी टेकारी, जिला वन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि समय से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।इसे प्रथम प्राथमिकता देते हुए लंबित मामलों का निष्पादन करें इस बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की अनुपस्थिति को देखते हुए उन्होंने सख्त हिदायत दी कि अगले सप्ताहिक बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें,अगर अनुपस्थित पाए जाएंगे तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।राशन कार्ड पेंडेंसी के मामले में उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि जिन प्रखंडों में राशन कार्ड की एंट्री में धीमी प्रगति है उन प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों से दंड अधिरोपण करने का निर्देश जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुश्री नूपुर को दिया गया एवम साथ ही आय प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने मे धीमी प्रगति को देखते हुए अंचलाधिकारी डोभी,फतेहपुर,डुमरिया, बाराचट्टी, कोच,मानपुर,मोहरा, मोहनपुर,परैया,सदर,टिकारी एवं वजीरगंज के अंचलाधिकारी से डीसीएलआर को फाइन वसूली करना सुनिश्चित करने का निदेश दिया।स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत डीआरसीसी मैनेजर को निर्देश दिया गया कि लंबित आवेदन का सत्यापन शीघ्र कराना सुनिश्चित करें और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए लगातार सभी कॉलेजों में कैंप लगवाने का निर्देश दिया गया।कुशल युवा प्रोग्राम के तहत जिलाधिकारी ने कहा कि अनेक बार आदेश देने के बावजूद संबंधित पदाधिकारी सेंटर का निरीक्षण नहीं किया करते हैं जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों का अगले आदेश तक वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया।कुशल युवा कार्यक्रम के तहत उन्होंने निर्देश दिया कि 45 कुशल युवा सेंटर को मिलाकर कोई एक स्थान पर कैंप का आयोजन कराया जाए तथा पूर्व में ही माइकिंग से प्रचार-प्रसार कराया जाए।उन्होंने कहा कि आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन सभी पदाधिकारी ससमय कराना सुनिश्चित करें।नल जल योजना के तहत उन्होंने निर्देश दिया कि जो जूनियर इंजीनियर प्राक्कलन तैयार करने में सहयोग नहीं करेंगे वैसे प्रखंड के जूनियर इंजीनियर के विरूद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।साथ ही सभी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को निर्देश दिया गया कि जूनियर इंजीनियर के द्वारा जो भी कार्य कराये जाते हैं वह फाइल में स्पष्ट लिखा रहना चाहिए ताकि कार्य की प्रगति पता चल सके।बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इमामगंज प्रखंड में 5 सरकारी विद्यालय बनाने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग इमामगंज को राशि स्थानांतरित की गई है परंतु अब तक उन स्कूल भवनों का निर्माण नहीं कराया गया।जिलाधिकारी ने ग्रामीण कार्य विभाग इमामगंज पर प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग इमामगंज के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए अगले आदेश तक वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया।updated by gaurav gupta