गया- जिला पदाधिकारी,गया के दवेसर पत्र जारी कर कहा गया है कि आसन्न पितृपक्ष मेला का आयोजन २३.९.२०१८ से ८.१०.२०१८ तक निर्धारित है
उक्त अवसर पर देश विदेश से लाखों श्रद्धालु पिंडदान करने गया पधारते हैं और जिसमें प्रशासन का अहम दायित्व रहता है साथ ही दुर्गा पूजा,२०१८ दिनांक १६.१०.२०१८ से १९.१०२०१८ तक,मोहर्रम पर्व दिनांक २१.१०.२०१८ को मनाया जाएगा।
हाल के दिनों राज्य के कई जिलों एवं गया जिला में घटित उग्रवादी घटनाओं के मद्देनजर तथा इस वर्ष दुर्गा पूजा/मुहर्रम पर्व साथ- साथ मनाए जाने के कारण उक्त पर्व के अवसर पर विशेष निगरानी एवं सतकर्ता आवश्यक है जिसमें जिला प्रशासन से जुड़े प्रशासनिक पदाधिकारियों/अन्य विभागों के पदाधिकारियों की भूमिका अहम है
ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन से जुड़े सभी जिला स्तरीय/अनुमंडल स्तरीय/प्रखंड/अंचल स्तर के पदाधिकारियों का मुख्यालय में बना रहना आवश्यक है ताकि उन्हें किसी समय विधि व्यवस्था संधारण संबंधी कार्यों का निष्पादन हेतु आवश्यक निर्देश दिया जा सके और जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार उक्त अवसर पर जिला स्तरीय/ अनुमंडल स्तरीय/प्रखंड/अंचल स्तर पदाधिकारियों पर विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से मुख्यालय में लगातार बने रहेंगे तथा अपने संचार माध्यमों के क्रियाशील रखेंगे ताकि उनसे संपर्क करने में कोई कठिनाई उत्पन्न नहीं हो सके और अतिविशिष्ट परिस्थिति में ही व्यक्तिगत चिकित्सीय कारणों से जिलाधिकारी से अनुमति प्राप्त कर ही मुख्यालय छोड़ेंगे और साथ ही वे अपने अधीनस्थ कर्मियों को भी उक्त आशय का निर्देश जारी करेंगे।धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta