गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) -पितृपक्ष मेला का फीडबैक लेने के लिए जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा के संयुक्त अध्यक्षता में संवास सदन में बैठक आयोजित की गयी है बैठक मे सभी जोनल दंडाधिकारियों से उनके क्षेत्र का फीडबैक लिया गया है सभी ने अपने क्षेत्र की व्यवस्था सुचारू रूप से चलने की जानकारी दी और इस बैठक में अरवल के अपर समाहर्त्ता ने बताया कि देवघाट पर आए एक विदेशी पिंडदानी ने लिखित रूप से अपने शब्दों में जो इजहार किया है वह इस प्रकार है I had come here 2 years ago for my parents pind daan (this time I’m here for my in-laws). That time there was a lot of jostling etc and my wife was literally pushed out of the temple! Thus I was requesting you again & again for help. This time there was police presence everywhere and inside the temple too they were maintaining an orderly line without any pushing. Last time we took all day, roasting in the sun. This time there were sun shelters everywhere and we completed everything within 3 hours. Admirable organisation.मैं अपने माता-पिता के पिंडदान के लिए २ साल पहले यहां आया था इस बार मैं अपने ससुराल वालों के पिंडदान के लिए यहां हूं। उस समय वहां बहुत धक्कम धक्का था और मेरी पत्नी को सचमुच मंदिर से बाहर धकेल दिया गया था! इस प्रकार मैं मदद के लिए प्रशासन को बार-बार अनुरोध कर रहा था इस बार हर जगह पुलिस की उपस्थिति थी और मंदिर के अंदर भी वे बिना किसी धक्का के व्यवस्थित रेखा बनाए रख रहे थे पिछ्ली बार हमने पूरे दिन सूरज के तपन में पिंडदान किया था इस बार हर जगह पंडाल लगे थे और हमने सबकुछ(पिंडदान) ३ घंटे के भीतर पूरा कर लिया। प्रशंसनीय व्यवस्था है बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सिन्हा,नगर आयुक्त ईश्वर चंद्र शर्मा,अपर समाहर्त्ता श्री राजकुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी,जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम,अपर समाहर्त्ता विभागीय जांच मो0 बलागुद्दीन, अनुमंडल पदाधिकारी श्री सूरज प्रसाद सिन्हा सहित तमाम संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...