जयनगर (मधुबनी) बिहार के जयनगर रेलवे स्टेशन से पटना के लिए नई ट्रेन की शुरुआत की गई है। आज 11 बजे दिन में जयनगर स्टेशन से पटना जं. के लिए एक्सपेस रेल को माननीय रेल मंत्री ने रिमोट से उद्घघाटन किया।
स्टेशन परिसर में स्थानीय सांसद विरेन्दर चौघरी विघा़यक सीताराम यादव एवं राजनगर विघायक रामपीरीत पासवान एवं डी.आर.एम समस्तीपुर ने हरी झंडी दिखाकर रेल को रवाना कि़या। सभा को सभी सम्बोधित करते हुए कहा कि जयनगर स्टेशन को ए.दर्जा का सुविधाओं से लैस बनाया जाएगा। उक्त गाडी कल से अपने नियत समय सुबह के 6 बजे खुलकर13.40 में पटना पहुंचेगी पटना से15बजे चलकर23 बजे जयनगर पहुंचेगी। यह गाडी मघुबनी दररभंगा समस्तीपुर मुजफ्फरपुर हाजीपुर सोनपुर पाटलिपुत्र होते हुए पटना जं. जायेगी। यह गाडी शनिवार को नही चलेगी। ःजयनगर से अनुभवी आंखें न्यूज ब्यूरो।
loading...