छेड़छाड़ की शिकायत की तो महिला के पति व जेठ पर झूठा केस दर्ज।। शिवपुरी (मप्र) छेड़छाड़ की शिकार महिला के पति व जेठ पर झूठा केस दर्ज करने का मामला सामने आया है। मामला पोहरी के मचावला गांव का है यहाँ की एक महिला ने एस पी को आवेदन सौंपकर गुहार लगाई कि उसके साथ गांव के ही प्रदीप धाकड़ नामक युवक ने छेड़छाड़ की थी।

इस पर प्रदीप पर केस दर्ज हुआ और अदालत ने उसे सजा भी सुनाई लेकिन कुछ दिनों के बाद आरोपी के पिता ने महिला के पति ने एसपी सुनील पाण्डेय को आवेदन सौंपकर इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही। एसपी ने मामले की जांच करवाने का आश्वासन महिला को दिया है। ःअनुभवीआंखें न्यूज के लिए नवल किशोर मोदी की रिपोर्ट।

loading...