सहारनपुर(छुटमलपुर)  ।
ए एच पी इंटर कॉलेज छुटमलपुर में आज नारी सुरक्षा दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें *थाना अध्यक्ष छुटमलपुर भानु प्रताप यादव ने*बच्चों को नारी सुरक्षा के संबंधित कानून की जानकारी दी तथा भारत सरकार द्वारा चलाई गई महिलाओं के प्रति एक सुरक्षा संबंधित कानूनों का पाठ पढ़ाया तथा कुछ विशेष टिप्पणियां भी दी है और बच्चों को बहुत ही अच्छी तरीके से समझाया यह बच्चे हमारे देश के लिए भविष्य है ताकि बच्चे सही रास्ते पर चलें ताकि समाज और देश का नाम रोशन करें नारी का शोषण नहीं होना चाहिए वह किसी की मां बहन बेटी भी हो सकती है जो समाज की महत्वपूर्ण इकाई है यदि मां बहन बेटी भी सुरक्षित नहीं होगी तो तो कैसी समझ सुरक्षा क्योंकि समाज को नारी शक्ति ही जोड़ती है *उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ* ने जब से सरकार में आए हैं तभी से कानून व्यवस्था दुरुस्त होती चली आ रही है और अपराधों पर भी अंकुश बड़ी तेजी के साथ लग रहा है आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बहुत ही अच्छे तरीके से चल रही है कार्यक्रम में समस्त अध्यापक अध्यापिकाव थाना फतेहपुर पुलिस मैन फोर्स स्कूल स्टाफ मौजूद रहा
*✍रिपोर्ट सुनील जायसवाल* व नीटू सैनी
*कैमरा मैन मनोज काम्बोज*

loading...